*(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर :संत प्रेमानंद महाराज के गुरु एवं राधा वल्लभ मंदिर गद्दी के पुजारी श्रीहित मोहित महाराज ने पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना कर जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के किए दर्शन किए । महाराज के पुष्कर पहुंचने पर भक्तों की भीड़ आशीर्वाद माला और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया ।तीर्थ नगरी में रविवार की शाम को संत प्रेमानंद महाराज के गुरु एवं वृंदावन के राधा वल्लभ मंदिर गद्दी के पुजारी श्रीहित मोहित महाराज ने ब्रह्म घाट पर पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना कर जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए ।
पुष्कर पहुंचने पर ब्रह्म घाट पर तीर्थपुरोहित संघ सहित पुरोहितों एवं उनके भक्तों ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया और माला और शॉल ओढ़ कर उनका ओढ़ाकर स्वागत किया ।
ब्रह्म घाट पहुंचने पर उनके भक्तों की काफी भीड़ लग गई तथा इस दौरान ब्रह्म घाट पर तीर्थ पुरोहित सुधांशु पाराशर ने उनको पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना करवाई ।इस मौके पर पुष्कर पहुंचने पर हर्ष पाराशर ,गौरव मित्तल और कमल पाराशर उनके साथ रहे ।ब्रह्म घाट पर पूजा अर्चना करने के बाद तीर्थ पुरोहित संघ के कोषाध्यक्ष विमल पाराशर उर्फ बादल ,कौशल पाराशर ,हनुमान पाराशर, संजय पाराशर ,लकी पाराशर ,पूनम चंद पाराशर ,गौरव पाराशर ,दीपक पाराशर सहित काफी संख्या में तीर्थ पुरोहितों ने उनका माला आदि पहना कर पुष्कर राज की तस्वीर भेंट की।