नववर्ष पर घरों की निपाई पुताई के लिए मिट्टी लाने के दौरान मलबे में दबकर दोनो महिला की हो गयी मौत।
घटना की सूचना मिलते खानपुर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा समस्तीपुर।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ खानपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर अन्नू पंचायत से एक बड़ी खबर सामने आया है की नववर्ष आगमन पर घर की निपाई पुताई के लिए गाँव की कुछ महिलाए व लड़की ने मिल्की पोखर के समीप एक गढ़े से मिट्टी लाने गयी थी।गढ़े में मिट्टी निकालने के क्रम में एक 30 वर्षीय महिला व एक 17 वर्षीय लड़की के ऊपर धसना गिरने से दोनो महिला की मौत मौके पर ही हो गयी।वही जबकि मिट्टी लाने गयी अन्य महिला बाल-बाल बच गई।घटना खानपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर अन्नू पंचायत के मिल्की गाँव की है।
जहाँ यह घटना रविवार की दोपहर समय करीब ढाई बजे की बतायी गयी है।वही मलबे में दबे दोनों मृतक महिला की पहचान मिल्की गाँव निवासी रमेश सदा की 30 वर्षीय पत्नी रेणु देवी तथा रंजीत सदा की 17 वर्षीय पुत्री मंजू कुमारी के रूप में की गई है।धसना गिरने से मौत होने की घटना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई।वही मौत होने की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गयी।जबतक स्थानीय लोगों ने गड्ढे से मलबे हटाकर दोनों महिलाओं को बाहर निकाला।तब तक दोनों महिला की मौत हो चुकी थी।वही स्थानीय लोगो ने मिट्टी की धसना में दब कर दो महिला की मृत्यु होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया।
सूचना मिलते ही अपनी ततपरता दिखाते हुये अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने अपने साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुच कर स्थानीय लोगो के सहयोग से शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया तैयार करते हुये पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।वही
प्राप्त जानकारी के अनुसार नए वर्ष की आगमन पर घर की निपाई पोताई के लिये मिल्की गाँव के ही चार-पांच महिला के साथ कई लड़कियां मिल्की पोखर के बगल में एक गढ़ा से मिट्टी लाने गयी थी।बताते चले कि मिल्की पोखर के समीप एक गढ्डे से कुछ दिन पूर्व से ही अधिक मिट्टी निकाले के कारण वह सुरंगनुमा बन चुका था।जहाँ रविवार की दोपहर में महिलाएं व लड़की ने उसी सुरंगनुमा गड्ढे से मिट्टी खोदकर निकाल रही थी।उसी दौरान एक 30 वर्षीय महिला व एक 17 वर्षीय लड़की के ऊपर मिट्टी की धसना गिर गया।
जिसके कारण दोनों मिट्टी के मलबे में दब गयी।उसी समय गड्ढे के समीप बाहर में खड़ी महिलाओं ने जोड़ जोड़ हल्ला करने लगा।मिट्टी की धसना में दबने की हल्ला सुन कर अगल बगल के स्थानीय लोग जब तक जुटे तथा मिट्टी की धसना में दबे दोनों महिला को निकाले तबतक दोनों की मौत धसना के अंदर ही हो चुका था।वही समाचार प्रेषण तक आगे की कार्रवाई की जानकारी नही प्राप्त सका है।