समस्तीपुर:खानपुर प्रखंड क्षेत्र के दो आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामूहिक रूप से पोषण जागरूकता कार्यक्रम सह पोषण मेला का हुआ आयोजन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर प्रखंड क्षेत्र के दो आंगनबाड़ी केंद्रों पर दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को आकांक्षी प्रखंड खानपुर, समस्तीपुर में राष्ट्रीय पोषण माह 17 सितंबर से 16 अक्टूबर अंतर्गत खानपुर दक्षिणी पंचायत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-(122)एवं पुरुषोत्तमपुर अन्नू पंचायत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-(80) पर सामूहिक रूप से पोषण जागरूकता कार्यक्रम सह पोषण मेला का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी वर्षा सिन्हा के कुशल नेतृत्व में आईसीडीएस खानपुर के द्वारा किया गया।

पिरामल स्वास्थ्य से केशव कुमार के द्वारा बताया गया कि पोषण माह 2025 का उद्देश्य बच्चों किशोरियों गर्भवती महिलाओं एवं समुदाय के अन्य सदस्यों के पोषण एवं स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए 17 सितंबर 2025 से नियमानुसार विभिन्न गतिविधियां आयोजित किया जा रहे हैं।इसी क्रम में आज पोषण जागरूकता सह पोषण मेला का आयोजन किया गया है।पोषण माह 2025 अंतर्गत मुख्य थीम जैसे मोटापा नियंत्रण चीनी एवं तेल के खपत में कमी लाना, वोकल फॉर लोकल अंतर्गत स्थानीय वस्तुओं हेतु जन जागरण एवं शिशु एवं आत्मनिर्भरता, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा,शिशु एवं बाल आहार,एकीकृत प्रयास और डिजिटलीकरण एवं स्वास्थ्य एवं पोषण मुद्दों पर पुरुष सहभागिता हेतु निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।

- Sponsored Ads-

उपस्थित सभी लाभार्थी एवं समुदाय के लोगों को गर्भावस्था के दौरान देख भाल,चार प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव,टीकाकरण , जन्म से 6 माह तक केवल स्तनपान,6 माह पुरा होने पर स्तनपान के अलावा अलग कटोरी चम्मच से गर्म पका हुआ मुलायम खाना ऊपरी आहार के तौर पर अनिवार्य रूप से देने हेतु कहा गया।

इसके साथ ही कार्यक्रम में अपस्थित सभों के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतू शपथ लिया गया। उक्त कार्यक्रम में पिरामल स्वास्थ्य से केशव कुमार, गांधी फेलो सुप्रिया,एबीपी फेलो कुंदन कुमार,महिला पर्यवेक्षिका अंजनी प्रभा एवं ललिता कुमारी,सभी आंगनबाड़ी सेविका प्रीति कुमारी हीरामणि देवी नीता देवी ममता कुमारी इत्यादि पंचायत अंतर्गत सभी सेविका,आंगनबड़ी सहायिका, जीविका दीदी,सभी आशा, लाभार्थी,समुदाय के लोग सक्रिय रूप से भाग लिए एवं कार्यक्रम का लाभ उठाएं।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment