डेकारी चौक स्थित राजधानी लाईन होटल के समीप से मोटर साइकिल चोरी होने की सूचना पर पहुँची खानपुर पुलिस,जुटी जाँच पड़ताल में।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर थाना क्षेत्र के डेकारी गाँव निवासी भोला सिंह ने राजधानी लाईन होटल के समीप से अपनी मोटर साइकिल चोरी हो जाने को लेकर स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है।उन्होंने लिखित आवदेन में लिखा है कि में अपने सीएसपी केंद्र पर से डेकारी चौक स्थित राजधानी लाईन होटल के सामने 5 बजकर 10 मिनट में,में अपनी स्प्लेंडर प्लस मोटर साईकिल जिसका रजिष्टेशन नम्बर- BR-33-AA-5486 लगाकर हाट में सब्जी खरीदने गया था।तथा सब्जी खरीद कर 5 बजकर 20 मिनट में जब में हाट से सब्जी लेकर अपने स्प्लेंडर प्लस मोटर साईकिल के पास सब्जी रखने आया तो मेरा मोटर साईकिल वहाँ पर नहीं था।

तो में अगल बगल व राजधानी लाईन होटल के संचालक व स्टाप के अलावे वहाँ के अन्य लोगो से पूछताछ किये पर नही पता चला।मुझे शंका है कि मेरा स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल को चोर ने चुराकर फरार हो गया है।में उसी समय दूरभाष से खानपुर पुलिस को सूचना दिये की डेकारी चौक स्थित राजधानी लाईन होटल के समीप से मेरा स्प्लेंडर प्लस मोटर साईकिल चोरी हो गई है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी ने पुलिस फोर्स के साथ राजधानी लाईन होटल के समीप घटना स्थल पर पहुचकर जाँच पड़ताल जुट गये।वही बताते चले कि डेकारी चौक स्थित राजधानी लाईन होटल के समीप से स्प्लेंडर प्लस मोटर साईकिल चोरी होने की घटना के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मोटर साइकिल चोरी की घटना हुई है।
जिसे घटना स्थल के बगल में राजधानी स्वीट्स में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया तो चोर के द्वारा मोटर साईकिल चोरी कर ले जाने की तस्वीर आया है।जिसे पहचान करने के लिये छापामारी की जा रही है।जल्द ही चोर सहित मोटर साईकिल को बरामद कर लिया जायेगा।वही बता दे थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने आगे बताया कि पीड़ित डेकारी निवासी भोला सिंह के द्वारा अपनी मोटर साईकिल चोरी हों जाने की एक लिखित आवेदन अज्ञात चोर के विरूद्व दिया है।दिये गये आवेदन के आधार पर अज्ञात चोर के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।