समस्तीपुर:बागमती नदी व बूढ़ी गंडक नदी में नेपाल से काफी पानी छोड़े जाने से खानपुर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उतपन्न होने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा पदाधिकारी ने हाई अलर्ट।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:बागमती नदी एंव बूढ़ी गंडक नदी में नेपाल से काफी पानी छोड़े जाने के कारण खानपुर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उतपन्न होने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राणा नितेश कुमार सिंह ने सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र सभी हेल्थ और वैलनेस सेंटर खानपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी स्वास्थ्य सेवाएं को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है।मिली जानकारी के अनुसार उच्च अधिकारी के अनुमान एवं मौसम विभाग के निर्देशानुसार आज से बागमती नदी और नारायणी बूढ़ी गंडक में बाढ़ का पानी प्रवेश करेगा |

 

जो खानपुर प्रखंड को प्रभावित करेगा।ऐसे स्थिति में खानपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी स्वास्थ्य सेवाएं और सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र और हेल्थ और वैलनेस सेंटर पर तैनात सभी स्वास्थ्य अधिकारी सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सभी एएनएम अपने कर्तव्य पर रास्ता अवरुद्ध होने के पहले अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी साथ ही बाढ़ नियंत्रण के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली सभी दावों की किट तुरंत आवश्यकता में इस्तेमाल करने के हिसाब से तैयार रखेंगे।तथा सभी ऐसी बस्तियां सभी ऐसे गाँव जिनका जमीनी स्तर नीचे है और बाढ़ का पानी घुसने का खतरा जहां-जहां अधिक है|

 

- Sponsored Ads-

वहां के सभी स्वास्थ्य उप केंद्र और वहां टेनेट एएनएम बाढ़ के खतरे को देखते हुए सभी आवश्यक दवाइयां जैसे मेट्रो निडाजोल,ओ आर एस,पेरासिटामोल एवं अन्य बाढ़ में प्रयुक्त होने वाली सभी प्रकार की दवाइयां जो लिस्ट में संलग्न है इनका किट तैयार रखेंगे।सभी आशा कार्यकर्ता,आशा फैसिलिटेटर,एएनएम को सहयोग करेंगे।खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित सभी चिकित्सा पदाधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे और अपने-अपने आवंटित स्वास्थ्य उपकेंद्र और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से संबंधित क्षेत्र को स्वास्थ्य सेवाएं देंगे।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर में तैनात सभी एंबुलेंस आपात स्थिति के लिए तैनात रहेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी खानपुर और अंचल अधिकारी खानपुर तथा थानाध्यक्ष खानपुर से संपर्क स्थापित कर बाढ़ का पानी घुसने पर नाव आदि की सहायता ली जाएगी।

 

इसके लिए खानपुर प्रखंड क्षेत्र के नत्थुद्वार,एंव सिवेसिंगपुर पंचायत को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ऋषिरंजन,दिनमनपुर दक्षिणी,खैरी और कानूनविशनपुर पंचायत की जिम्मेदारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती शबनम,खानपुर उत्तरी, खानपुर दक्षिणी,शादीपुर पंचायत की जिम्मेदारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेंद्र वर्मा, रेबरा,पुरुषोत्तमपुर अन्नू,श्रीपुरगाहर पूर्वी और श्रीपुरगाहर पश्चिमी पंचायत की जिम्मेदारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्री मांगीलाल चौधरी को दी जाती है।जिसके साथ ही दिनमनपुर उत्तरी,बाबनघाट, कानूविशनपुर,दिनमानपुर दक्षिणी और जहांगीरपुर पंचायत के लिए डॉ.रमण कुमार सिंह,चिकित्सा पदाधिकारी पुरुषोत्तमपुर अन्नू,भोरेजयराम,बछौली, नत्थुद्वार और सिवसिंगपुर के लिए डॉक्टर पवन कुमार दास,विशनपुर अभी पंचायत,खानपुर उत्तरी, खानपुर दक्षिणी,हसनपुर और फतेहपुर के लिए डॉक्टर शिशुपाल तथा सिवसिंगुर और नत्थुद्वार के साथ-साथ भोरेजयराम, बछौली और शोभन पंचायत के लिए डॉक्टर गुफरान अंसारी चिकित्सा पदाधिकारी को विशेष निगरानी एवं भ्रमण करते हुए स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं हेल्थ और वैलनेस सेंटर का जायजा लेने के लिए नामित किया गया है।इस क्षेत्र में बाढ़ से या किसी भी आपदा से अगर स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकता होती है तो ऐसी स्थिति में नामित चिकित्सा पदाधिकारी की देखरेख में वहां चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी।चिकित्सा पदाधिकारी के लिए कोई विशेष वाहन की व्यवस्था नहीं है।अपने ही स्तर से मूवमेंट करना होगा।

आपात स्थिति के बने रहने तक डॉ.रमण कुमार सिंह इलमसनगर स्वास्थ्य उपकेंद्र और हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर डॉक्टर पवन कुमार दास सिवसिंगपुर हेल्थ और वैलनेस सेंटर डॉक्टर शिशुपाल,पुरुषोत्तमपुर अन्नू हेल्थ और वैलनेस सेंटर और डॉक्टर गुफरान अंसारी नत्थुद्वार हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सुबह 9:00 बजे से आपात स्थिति बने रहने तक कैंप करेंगे और वही ओपीडी का निष्पादन भी करेंगे। विशेष परिस्थिति में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राणा नितेश कुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर अथवा प्रखंड विकास पदाधिकारी खानपुर के निर्देशानुसार मूवमेंट प्लान करेंगे यह आदेश सोमवार दिनांक 30 सितंबर 2024 से सुबह 9:00 बजे से प्रभावी है।तब तक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वयं आपात स्थिति में आपात स्थिति के अनुसार मूवमेंट करेंगे।

 

- Sponsored Ads-

Share This Article