समस्तीपुर:भाकपा माले CPIML ने लोकतांत्रिक समाज व सामाजिक समानता के लिये 02 मार्च को गांधी मैदान पटना चलने का किया आह्वान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

भूमिहीनों,गृहविहीनों,और वंचितों को न्याय-ज़मीन और पहुंच पथ की व्यवस्था करो- जीबछ पासवान।

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:भाकपा माले सीपीआईएमएल पार्टी ने लोकतांत्रिक समाज और सामाजिक समानता के लिए 02 मार्च को पटना चलो का आह्वान एंव अल्पसंख्यकों के अधिकार और साम्प्रदायिकता पर रोक लगाने के लिए संघर्ष तेज़ करो-डॉ.ख़ुर्शीद ख़ैर एंव बिहार के मेहनतकश वंचित किसान युवा महिलाएं अल्पसंख्यक आदिवासी मज़दूर तथा समाज के सभी दबे-कुचले वर्गों के अधिकारों की लड़ाई को और तेज़ करने हेतु यह न्याय यात्रा और जन समागम में सम्लित सभी जनसंगठनों की आवाज़ एवम बदलाव के लिए भाकपा माले के द्वारा आगामी 02 मार्च 2025 को गांधी मैदान में होने जा रहे महाजुटान (रैली) की तैयारी ज़ोर-शोर से पूरे बिहार में चल रही है।

- Sponsored Ads-

इसी सिलसिले में शहर के वार्ड नं0 14 अंतर्गत रामनगर में इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष डॉ. ख़ुर्शीद ख़ैर के निवास स्थान पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें रैली की तैयारी और जनता को सुरक्षित ढंग से वारिसनगर प्रखंड समेत समस्तीपुर से सुरक्षित रैली स्थल गांधी मैदान पटना तक ले जाने पर विचार एवम तैयारी की समीक्षा की गई।मौके पर इंसाफ मंच एवम माले के कई महत्वपूर्ण नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे।

मौके पर खेग्रामस के राज्य उपाध्यक्ष एवम ज़िला सचिव जीबछ पासवान,इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष एवम समस्तीपुर ज़िला संयोजक डॉ.ख़ुर्शीद ख़ैर समेत इंसाफ मंच के लीडर सगीर बद्र,मो.हाशिम,मो.मुन्ना,मो.सुभान,आफ़ताब अंसारी आदी ने अपने-अपने विचार रखे और अपने-अपने समर्थकों के साथ महा-जुटान में भाग लेने का संकल्प दुहराया।इस बैठक की अध्यक्षता भाकपा माले के वारिसनगर अंचल सचिव रामचंद्र पासवान ने किया

- Sponsored Ads-

Share This Article