समस्तीपुर: समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय के हिंदी शाखा प्रभारी दिल कुमार भारती के द्वारा कार्यालय कर्मी को उत्कृष्ट कार्य में सहयोग करने एंव उनके मनोबल को बढाये रखने हेतु नगद एक हजार रुपया एंव शील्ड देकर किया सम्मानित।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

शील्ड व एक हजार नगद रुपया से सम्मानित हिंदी शाखा के कर्मी में खुशी की लहर।

बिहार न्यूज़ लाईव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर डेस्क:  समाहरणालय के तीसरा मंजिल स्थित पुलिस विभाग के हिंदी शाखा कार्ययालय कर्मीयो के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने व सभी कार्य में सहयोग करने एंव उनके मनोवल को बनाये रखने के लिये हिंदी शाखा प्रभारी दिल कुमार भारती ने अपराध गोष्टी के बाद अपने हिंदी शाखा कार्ययालय कर्मी (1)डाटा ऑपरेटर रामप्रीत कुमार (2)सहायक अवर निरीक्षक मो.मुख्तार अली (3)महिला कंटोबल आरती कुमारी (4)महिला परिचारी शोभा देवी को नगद एक हजार रुपया व शील्ड देकर सम्मानित किये।हिंदी शाखा प्रभारी श्री भारती जी के द्वारा शील्ड से सम्मानित किये जाने पर कार्ययालय कर्मी ने अपनी खुशी जाहिर की।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article