समस्तीपुर:वारिसनगर प्रखंड के लखनपट्टी गाँव में शॉर्टसर्किट बिजली से लगी आग।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

करीब दर्जनों गरीबों का आशियाना जलकर हुआ खाक।

पीड़ित परिवार सेलेने पहुंचे राजद प्रदेश महासचिव अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ एवं पूर्व जिला अध्यक्ष चंदन सहनी।

- Sponsored Ads-

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/धर्म विजय गुप्ता:वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लखनपट्टी गांव के वार्ड 8 में विद्युत शॉर्टसर्किट के कारण महादलित परिवार के दर्जनों घर जलकर खाक हो गया।जो पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीने को बेवस हैं। मिली जानकारी के मुताबिक एक घर से उठी आग ने दर्जनों घर परिवारों के सपने को जलाकर खाक कर दिया।जो लोग अब खुले आसमान में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मदद की टकटकी लगाए बैठे है।यह दरसल पूरा मामला वारिसनगर थाना क्षेत्र के लखनपट्टी पंचायत स्थित लखनपट्टी गांव वार्ड 8 दलित बस्ती की है।जहां गुरुवार की देर रात करीब 8 बजे की है। जंहा किसी के घर में खाना बन रहा था तो कोई मजदूरी करके थककर सो रहा था तो कई गरीब परिवार बेटी की शादी के सपने देख रहा था।

तभी शॉर्ट सर्किट बिजली से लगी आग ने दो घण्टे में सब जलाकर खाक कर दिया।वही
प्रशासन और स्थानीय लोगो की मदद से आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुका था।वही फिलहाल प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के द्वारा पीड़ित परिवारों को मदद किया जा रहा है।उधर इस घटना की खबर सुनते हीं राजद प्रदेश महासचिव अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ एवं पूर्व जिला अध्यक्ष चंदन सहनी राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शत्रुघन यादव,राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव जितेंद्र सहनी घटना स्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार का हाल चाल जाना,चंदन सहनी ने बताया कि इस तरह की घटना हृदय को झकझोर कर दिया है।यहां सभी महादलित समुदाय के लोग अपना फूस का घर बनाकर किसी प्रकार अपना जीवन यापन कर रहे थे।

लेकिन आज उनका यह आशियाना भी जलकर खाक हो गया है।इतना हीं नहीं उनके घर में रखे पेटी,बक्सा में संयोग कर रखा बर्तन,जेवर,इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित खाने पीने की सामान जलकर खाक हो गया।पीड़ित राम बालक पासवान ने बताया कि कई लोग अपनी बेटी की शादी के लिए पैसा जमा किए थे।और शादी के लिए खरीदा हुआ सामान भी था।जो सब जलकर राख हो गया।अब ना रहने के लिए घर बचा है और ना ही खाने के लिए कोई दाना।प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मदद से कल रात में चूड़ा और गुर खाने की व्यवस्था किया गया है।वही गांव के सुनीता देवी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ जले हुए सामानों को चुनती हुई बताती है कि वह रात में खाना बना रही थी। तभी पास के ही देवेंद्र पासवान के घर से बिजली की शार्ट सर्किट लगी |

जिसमें आग लग गया आग की लपटें इतनी तेज थी कि सभी घर उसके आगोश में आ गए और देखते ही देखे मेरा सारा सामान भी जलकर राख हो गया तीन बच्चे हैं जिसमें एक बेटे की शादी करनी थी जिसके लिए जेवर खरीद कर रखी थी।मेरा पूरा परिवार मजदूरी करके जीवन यापन करता है झोपड़ी का घर था लेकिन वह भी अब नहीं बचा।रात खुले आसमान में बिता।अब सिर्फ लोगो की मदद की आस बची है।बताते चले कि इस अगलगी की घटना ने लगभग दो दर्जन से अधिक दलित परिवार बेघर हो गए हैं।जिसमें दो पक्के की मकान और अन्य झोपड़ी की मकान शामिल था।वही अंचला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार पंडित और एडीएम भी घटना स्थल पर पहुंच पीड़ित परिवारों के बीच पोलीथीन का वितरण किया है ।साथ ही पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद के रूप में 12 हजार रुपए का चेक दिए जाने की बात कही है।आगे आवश्यकता अनुसार जो भी होगा प्रशासन की ओर से किया जाएगा।उधर राजद प्रदेश महासचिव अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ सह पूर्व जिला अध्यक्ष चंदन सहनी ने मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जिन परिवारों का घर जला है उन्हें तत्काल प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए ताकि उन परिवारों का आशियाना फिर से खड़ा हो सके।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment