समस्तीपुर:खानपुर प्रखंड के हरियाबाद चक स्कूल में अंतर स्नातक प्रथम खंड की पढ़ाई का विधिवत हुआ शुरुआत।स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया इसका उदघाट्न।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

बच्चे पूरी लगन औऱ मेहनत के साथ पढ़े व आदर्श व्यक्ति बने–स्वर्णिमा

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खानपुर उत्तर ( हरियाबाद चक)में आज अंतर स्नातक प्रथम खंड के बच्चों की पढ़ाई की शुरुआत जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह एवं प्रियंका कुमारी ने विधिवत मंत्रोचारण के साथ फीता कटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।इस अवसर पर बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक कन्हैया झा ने किया जबकि संचालन डॉक्टर संजय कुमार ने किया।

- Sponsored Ads-

उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि अब गाँव के गरीब,मजदूर के बच्चे भी इंटर तक की पढ़ाई आसानी से पूरी कर सकते हैं।उन्होंने बच्चों से कहा कि पूरी लगन व मेहनत के साथ पढ़ाई पूरी करें और एक आदर्श नागरिक बनकर अपने परिवार व समाज का नाम रौशन करें।जिला पार्षद श्री सिंह ने संसाधन की कमी की चर्चा करते हुए कहा कि जल्द ही यहां जमीन व भवन निर्माण करवा दिया जाएगा।साथ ही नए बहाली में से शिक्षकों का पदस्थापना भी कर दिया जाएगा।

 

वही जिला पार्षद प्रियंका कुमारी ने कहा कम संसाधनों में भी अच्छी पढ़ाई करें और कुछ बनकर दिखाएं।उन्होंने शिक्षकों द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा किया।संचालनकर्ता डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि आज से नियमित रूप से अंतर स्नातक प्रथम खंड के बच्चों की पढ़ाई होगी।सभी बच्चों को प्रतिदिन आवंटित ड्रेस में विद्यालय आना है।आगे कहा कि थ्योरी के साथ साथ बच्चों के लिए प्रिक्टिकल की भी व्यवथा की जायेगी।ताकि फाइनल परीक्षा में इस विद्यालय के बच्चे जिला में अपना स्थान 1 से 10 के बीच ले सकें।

मौके पर शिक्षक राजीव कुमार झा,डॉक्टर लाल बाबू,मनोज कुमार,ममता कुमारी,प्रतिभा कुमारी, मो0सरताज,गणेश प्रसाद सिंह, मो0 सादुल्लाह,लाल बाबू,नीतीश कुमार,अमृत कुमार,मुस्कान कुमारी सहित दर्जनों बच्चे उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-

Share This Article