समस्तीपुर:खानपुर थाना के कई कांड संख्या में जप्त की गई देशी व विदेशी शराब को थाना परिसर में किया गया विनिष्टि करण

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर: खानपुर अंचलाधिकारी मनीष कुमार व थानाध्यक्ष खानपुर रंजीत कुमार चौधरी व उत्पाद मद्य निषेद्य के इंस्पेक्टर एंव एसआई संजीवन कुमार,एसआई अजय कुमार दुवे के उपस्थिति में खानपुर थाना के कई कांड संख्या में जप्त की गई देशी व विदेशी शराब को दिनांक 17/12/2025 को खानपुर थाना परिसर में वीडियोग्राफी करते हुए (1)खानपुर थाना कांड संख्या-175/2025,(2)थाना कांड संख्या-148/25,(3)थाना कांड संख्या-296/24,(4) थाना कांड संख्या-149/25, (5)थाना कांड संख्या-221/25,(6) थाना कांड संख्या-125/25,में कुल जप्त की गई देशी व विदेशी शराब 201लीटर को खानपुर थाना परिसर में फोड़ कर विनष्टी करण किया गया।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment