समस्तीपुर:खानपुर पुलिस ने बीती रात शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को किया गिरफ्तार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने गिरफ्तार युवक को उपस्थापन हेतु भेजा समस्तीपुर न्यायालय।

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर पुलिस को बीती रात गस्ती के क्रम में दूरभाष से सूचना मिला कि थाना क्षेत्र के ग्राम मसीना वार्ड-3 में एक युवक शराब के नशे धुत है जो हंगामा कर रहा है।

 

- Sponsored Ads-

सूचना मिलते ही रात्रि गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ ग्राम मसीना वार्ड-3 में पहुँचकर हंगामा कर रहे युवक को गिरफ्तार कर थाना लाये।

जिसकी पहचान मसीना निवासी राम बालक महतो के पुत्र विकाश कुमार के रूप में हुआ।तथा वही अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक के विरूद्व खानपुर थाना सनहा संख्या- 738/2024 दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त(1)विकास कुमार पिता रामबालक महतो ग्राम मसीना वार्ड 3 थाना खानपुर जिला समस्तीपुर को शराब सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार कर उचित मार्गरक्षी दल के साथ सरकारी वाहन से माननीय न्यायालय समस्तीपुर में उपस्थापन कराने हेतू भेज दिया गया।

- Sponsored Ads-

Share This Article