समस्तीपुर:खानपुर पुलिस ने पानी मोटर चोरी के आरोप में प्राथमिकी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

खानपुर पुलिस ने पानी मोटर चोरी के आरोप में प्राथमिकी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

 

थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह गिरफ्तार अभियुक्त को भेजा जेल।

- Sponsored Ads-

 

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर पुलिस ने बीती रात पुलिस फोर्स के साथ गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के समना गाँव स्थित वार्ड-05 में छापामारी कर अमसौर चौर से खेत में पानी पटाने वाला बड़ा मोटर चोरी करने आरोप में दर्ज खानपुर थाना कांड संख्या-288/2024 के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना लाया।वही बताते चले कि समना गिरफ्तार अभियुक्त के बारे में पूछने पर खानपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अमसौर चौर से खेत में पानी पटाने वाला बड़ा मोटर को चोर ने चोरी कर लिया था।

 

पीड़ित किसान सतरंजन सहनी पिता देवी सहनी ग्राम-अमसौर निवासी ने थाना में लिखित आवेदन दिया।जिस पर खानपुर थाना कांड संख्या-288/2024-धारा-303(2)-317 (5) BNS 2023 दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुये गुप्त सूचना के आधार पर समना गाँव के वार्ड-(05) निवासी लालबन राय के यहाँ बीती रात पुलिस फोर्स के सहयोग से छापामारी कर घर से ही चोरी की गई खेत में पानी पटाने वाला बड़ा मोटर सहित एक युवक भोला कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।

 

थाना परिसर में पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार भोला कुमार पिता लालबन राय ग्राम समना वार्ड-05 ने अमसौर चौर से खेत में पानी पटाने वाला बड़ा मोटर चोरी करने की स्वीकार किया।जिसे गिरफ्तारी कागजात तैयार कर प्राथमिकी अभियुक्त भोला कुमार को पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार के उचित अभिरक्षा में सरकारी वाहन से उपस्थापन हेतु माननीय न्यायालय समस्तीपुर भेजा गया है।

- Sponsored Ads-

Share This Article