समस्तीपुर:खानपुर पुलिस ने EX एक्ट में न्यायालय से निर्गत N B W वारंट में फरार चल रहे तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

गिरफ्तार तीनो अभियुक्त को भेजा जेल।

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी ने बीती रात पुलिस फोर्स के साथ गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अगल अलग गाँव में छापामारी कर समस्तीपुर न्यायालय से EX (R)एक्ट 30/2023/TR-1753/2025-में जो न्यायालय से निर्गत-NBW वारंट में फरार चल रहे अभियुक्त (1)श्याम कुमार सहनी पिता-गोला सहनी-ग्राम-शाकिब खंजापुर वार्ड-2-थाना खानपुर जिला समस्तीपुर को छापामारी के क्रम में घर से ही गिरफ्तार कर थाना लाया गया।

- Sponsored Ads-

वही दूसरी तरफ समस्तीपुर न्यायालय से निर्गत CR-1605/2017-TR-827/2025 में निर्गत NBW वारंट में फरार चल रहे (2)उपेंद्र राय पिता-स्वर्गीय जनकधारी राय (3)नन्दलाल राय पिता स्वर्गीय रामविलास राय दोनों ग्राम विशनपुर आभी थाना खानपुर जिला समस्तीपुर को घर से ही गिरफ्तार कर थाना लाये।बताते चले कि गिरफ्तार तीनो अभियुक्त के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तीनो अभियुक्त के विरूद्व समस्तीपुर न्यायालय से निर्गत एक्साइज एक्ट में NBW वारंट में फरार चल रहा था।

जिसे तीनो अभियुक्त को बीती रात घर से ही गिरफ्तार कर थाना लाया गया।तथा गिरफ्तारी तीनो अभियुक्त का गिरफ्तारी कागजात तैयार कर थाना के पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार के साथ उचित अभिरक्षा में सरकारी वाहन से माननीय न्यायालय समस्तीपुर में उपस्थापन हेतु भेजा गया है।

- Sponsored Ads-

Share This Article