- Sponsored Ads-
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर पुलिस ने बीती रात पुलिस फोर्स के साथ गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर खेढ़ी गाँव में छापामारी कर समस्तीपुर न्यायालय से निर्गत इस्तिहार NBW वारंट में फरार चल रहे अभियुक्त (1)जय कृष्ण चौधरी ग्राम-हरिहरपुर खेढ़ी थाना खानपुर को घर से गिरफ्तार कर थाना लाये।
तथा गिरफ्तार इस्तिहार वारंटी की गिरफ्तारी कागजात तैयार कर थाना के पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार के साथ मार्गदर्शी उचित अभिरक्षा में सरकारी वाहन से माननीय न्यायालय समस्तीपुर में उपस्थापन हेतु भेजा गया है।
- Sponsored Ads-