समस्तीपुर:खानपुर पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर समस्तीपुर न्यायालय से निर्गत स्थाई वारंट व इस्तिहार N B W वारंट में फरार चल रहे 2 अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस फोर्स के साथ गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अलग अलग गाँव में छापामारी कर समस्तीपुर न्यायालय से निर्गत इस्तिहार NBW वारंट में फरार चल रहे अभियुक्त (1)मोहम्मद सज्जाद अंसारी पिता मोहम्मद हारून अंसारी ग्राम-जहाँगीरपुर कोठिया थाना-खानपुर जिला-समस्तीपुर एंव स्थाई वारंटी (2)शिव कुमार महतो पिता सत्यनारायण महतो ग्राम-सिरोपट्टी थाना-खानपुर जिला-समस्तीपुर को गिरफ्तार कर थाना लाये।

वही बताते चले कि खानपुर पुलिस टीम के द्वारा बीती रात अलग अलग गाँव में छापामारी कर स्थाई वारंटी शिव कुमार महतो ग्राम-सिरोपट्टी व इस्तिहार वारंट मो0 सज्जाद ग्राम-जहाँगीरपुर कोठिया जो फरार चल रहा था।

- Sponsored Ads-

जिसे गिरफ्तार कर थाना के पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार के उचित अभिरक्षा में सरकारी वाहन से माननीय न्यायालय समस्तीपुर में उपस्थापन हेतू भेजा गया है।

- Sponsored Ads-

Share This Article