समस्तीपुर:खानपुर पुलिस ने बरामद किया 10 बोतल विदेशी शराब

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

पुलिस को आने की भनक लगते ही शराब कारोबारी घर छोड़ कर फरार।

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर थाना में अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी ने दिवा गस्ती के क्रम में दूरभाष से सूचना मिला कि करुआ मधुवन गाँव में धड़ल्ले से शराब बेचा जा रहा है।सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस फोर्स के साथ करुआ मधुवन गाँव पहुचकर स्वर्गीय सूरज सहनी के पुत्र प्रमोद सहनी एक घर पर छापेमारी करने के क्रम में घर के पीछे भूसा रखने वाला भुस्कार से बोरा में रखे 375 एमएल के 10 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।

- Sponsored Ads-

जिसकी मात्रा 3.75 लीटर को जब्त किया है।वही पुलिस को आते देखकर कारोबारी घर छोड़ कर भागने में सफल रहा है।वही बताते चले कि बरामद शराब के बारे में पूछने पर अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि करुआ मधुवन गाँव निवासी स्वर्गीय सूरज सहनी के पुत्र प्रमोद सहनी के द्वारा चोरी-छिपी अवैध विदेशी शराब की बिक्री किया जा रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर करुआ मधुवन गाँव पहुंचे। लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही अवैध शराब कारोबारी प्रमोद सहनी अपनी घर को छोड़कर फरार हो गया।मौके पर पुलिस टीम के द्वारा घर की तलाशी ली गई।

घर की तलाशी लेने के दौरान घर के पीछे भुस्कार में तलासी के दौरान बोरा में रखे 10 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।बरामद शराब की मात्रा 3.75 लीटर जप्त किया गया।वही इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी ने बताया कि जब्त शराब एवं फरार कारोबारी के विरुद्ध मद्य निषेद्य व उत्पाद अधिनियम धारा-30(a) के तहत थाना कांड संख्या-45/2025 प्राथमिकी दर्ज कर घर छोड़ कर फरार शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

- Sponsored Ads-

Share This Article