थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने गिरफ्तार शराब कारोबारी को भेजा जेल।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने पुलिस फोर्स के साथ गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात थाना क्षेत्र के रेबरा गांव में छापामारी कर 6.75 लीटर विदेशी शराब के साथ मौके पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी को सफलता मिली है। विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सुरेश सहनी पिता सियाराम सहनी-ग्राम रेबरा -थाना खानपुर पहचान किया गया है।
शराब के साथ गिरफ्तार अभियुक्त के संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि रेबरा पंचायत के रेबरा निवासी सुरेश सहनी पिता सियाराम सहनी के द्वारा देसी व विदेशी शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है।सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त अभियुक्त सुरेश सहनी के यहाँ बीती रात छापेमारी गया।
छापामारी के क्रम में अभियुक्त के घर से 6.75 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।तथा बरामद शराब के साथ शराब कारोबारी सुरेश सहनी को गिरफ्तार करने में सफलता मिला।वही थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने गिरफ्तार शराब कारोबारी के विरूद्व उत्पाद एवं मद्य निषेद्य अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या-269/2025-धारा-3/12/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं चौकीदार के साथ उचित अभिरक्षा में सरकारी वाहन से उपस्थापन हेतु माननीय न्यायालय समस्तीपुर भेजा गया है।
