थानाध्यक्ष शराब के साथ गिरफ्तार चाय पकौड़ा दुकानदार को भेजा जेल।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने पुलिस फोर्स के साथ संध्या गस्ती कर रहे थे।कि उसी समय दूरभाष पर सूचना मिला कि से हासोपुर चौक स्थित एक चाय पकौड़ा दुकान में धड़ल्ले से देशी शराब बेचने की सूचना मिली।सूचना मिलते ही त्वरित कारवाई करते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने हासोपुर चौक के समीप एक चाय की दुकान में छापामारी कर 2 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ मौके पर चाय पकौड़ा दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया।
वही शराब के साथ गिरफ्तार एक युवक के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिल की हासोपुर चौक के समीप एक चाय पकौड़ा की दुकानदार के द्वारा देशी शराब की बिक्री धड़ल्ले से किया जा रहा है।सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त चाय पकौड़ा दुकान में छापामारी किया गया।
छापामारी के क्रम में चाय पकौड़ा दुकान से दो लीटर देशी शराब के साथ मौके उक्त चाय पकौड़ा दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया।तथा 2लीटर बरामद देशी शराब को जप्त कर थाना लाया गया।
वही गिरफ्तार शराब कारोबारी चाय पकौड़ा दुकानदार से पूछताछ के क्रम में अपना नाम (1)नरेश पासवान पिता रामपुकार पासवान ग्राम-मिर्जापुर थाना रोसड़ा जिला समस्तीपुर के विरूद्व उत्पाद व मद्य निषेद्य अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या-239/2025-धारा-30(a)के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार एक शराब कारोबारी चाय पकौड़ा दुकानदार को जेल भेज दिया गया है।