- Sponsored Ads-
दलसिंहसराय (समस्तीपुर ) काली पूजा समिति रामपुर जलालपुर के नेतृत्व में काली पूजा का आयोजन किया गया जिसमें द्वितीया दिन पूजन किया गया,साथ ही संध्या 7 बजे 1101 थालियों से भक्तजन द्वारा माँ काली की महाआरती किया गया।
इस अवसर पर पूर्व स्थानीय मुखिया सुमित भूषण चौधरी,पूर्व मंत्री व उजियारपुर विधायक आलोक मेहता,राजदीपक,गुंजन मिश्रा,अमित अभिषेक, रंजीत निर्गुणी,उमेश चौधरी, सत्संग भरद्वाज सत्य पूजा समिति के कृष्ण कुमार कुंदन,बालेंदु शेखर,मुकेश कुमार,प्रशांत चौधरी ,हरिओम कुमार,शालीनकुमार,गोपेश,ब्रजेश,माधव,लाला,राधेश्याम,अभीषेक, व काफी सँख्या में ग्रामीण ओर दूर दराज के भक्तगण उपस्थित थे।
जबकि संध्या 7 बजे से बनारस के 3 ब्राह्मणों द्वारा माँ काली भव्य वैदिक आरती और रात्रि में विदेशिया नाच का आयोजन किया गया है।।
- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-