Bihar News Live Desk: भारत की कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी खानपुर अंचल कमिटी की बैठक आयोजित।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी खानपुर अंचल कमिटी की बैठक सीताराम राम की अध्यक्षता एवं जिला सचिव मंडल सदस्य सत्यनारायण सिंह के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव की समीक्षा करते हुए।खानपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत विक्रमपट्टी के भोला चौक पर अपराधियों के द्वारा आतंक फैला कर लूटपाट के खिलाफ अपराधियों की गिरफ्तारी,अमन चैन, शान्ति क़ायम करने हेतु 13 जूलाई को 12 बजे दिन से भोला चौक पर माकपा द्वारा आयोजित प्रतिरोध सभा को माकपा विधायक अजय कुमार,मनोज कुमार गुप्ता, सत्यनारायण सिंह,भोला राय,दिनेश पासवान,एस एम इमाम,प्रेमानंद सिंह, सम्बोधित करेंगे।सभा को सफलता हेतु अधिक से अधिक उपस्थित की तैयारी करने का निर्णय लिया गया है।बैठक में कमलेश यादव,सत्यनारायण सिंह,प्रेमानंद सिंह,विजय कुमार,यशवंत कुमार,उमेश साह,सत्यनारायण महतो, राजेन्द्र चौधरी,रामानंद सिंह, सुनील राम सहित दर्जनों अन्य साथियों ने भाग लिया।