पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार एवं बीडीओ साहब की उपस्थिति में शांति समिति की हुई बैठक।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर :वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बुधवार को खानपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार एवं बीडीओ विजय कुमार चंद्रा की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई।शांति समिति बैठक के दौरान खानपुर थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व पूजा समिति के लोग सहित गणमान्य लोगों भी शामिल हुये।वही बैठक को संबोधित प्रखंड विकाश पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा ने लोगों से वसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजा में शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द के साथ पूजा अर्चना करने की अपील किये।

वही शांति समिति बैठक में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुऐ पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार ने कहा कि वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजा के लिए सभी पूजा समितियों को लिखित सूचना देना अनिवार्य है।सभी लोग निर्धारित तिथि के पूर्व अपना आवेदन दें।पूजा व विसर्जन जुलूस में डीजे पर पाबंदी रहेगी।तथा उन्होंने कहा कि माँ शारदे की पूजा के दौरान अश्लील गाना डीजे बजाने वालों पर सीधी कार्रवाई होगी।वही खानपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में वसंत पंचमी सरस्वती पूजा के अवसर पर सभी लोग आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से माँ शारदे की पूजा संपन्न कराने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया है।
वही शांति समिति की बैठक में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व पूजा समितियों एंव बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए कहा कि वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर माँ शारदे की पूजा अर्चना आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं।तथा नशेड़ियों,शराब कारोबारियों,व उपद्रवियों पर खानपुर पुलिस की पौनी नजर रहेगी।माँ शारदे की पूजा के दौरान किसी प्रकार का उपद्रव व शांति व्यवस्था को भंग करने के दौरान आप लोग तुरंत थाना के पुलिस पदाधिकारी को सूचना दे।
ताकि उपद्र्ववियो,व शांति भंग करने वाले पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।शांति समिति बैठक के मौके पर बीडीओ विजय कुमार चंद्रा,सबइंस्पेक्टर संजीवन कुमार,प्रशिक्षु एसआई मिंटू कुमार,एएसआई अनिल कुमार (15) एएसआई अनिल कुमार (24),खानपुर उत्तरी के मुखिया अरुण कुमार सिंह कुशवाहा,बीस सूत्री उपाध्यक्ष बमभोला सिंह,समाजसेवी नेता पिंटू सिंह,समाजसेवी नेता रविन्द्र कुमार राय,शिक्षक अखिलेश कुमार,शोभन पंचायत के मुखिया रविन्द्र कुमार,सहित खानपुर थाना क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधियों व पूजा समिति सदस्य एंव बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।
