समस्तीपुरl:77 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली पब्लिक सिरोपट्टी खानपुर में धूमधाम से झंडोतोलन कर फहराया गया तिरंगा झंडा।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाए अपनी प्रतिभा।

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर:-दिल्ली पब्लिक स्कूल सिरोंपट्टी खानपुर में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम का उद्घघाटन खानपुर अंचलाधिकारी मनीष कुमार, बीईओ संजीव कुमार,जिला पार्षद सदस्य स्वर्णिमा सिंह, पूर्व जिला सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र नाथ सिंह,ऊर्फ चिंटू सिंह प्रिंसिपल कंचन कुमारी ने दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ।वही कार्यक्रम का संचालन आठवीं कक्षा के छात्र आनन्द मिश्रा ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते सीओ मनीष कुमार ने कहा की बच्चे देश के भविष्य हैं।बच्चों के मनोबल और हौसला बढ़ाने के लिए इस तरह का कार्यक्रमों का होना सभी जगह जरूरी है।

- Sponsored Ads-

बीईओ संजीव कुमार ने बच्चों की हौसला बढ़ाते हुए कहा की जैसे पौधे को पानी से सींचा जाता है।वैसे बच्चों को सींचकर आगे बढ़ाने की जरुरत है।उन्होंने बच्चों से मन लगाकर पढ़ने और जीवन में आगे बढ़ते हुए गांव-प्रखंड,राज्य,व देश का नाम रौशन करने को कहा।जिला परिषद सदस्य स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि छोटी-छोटे बच्चों की यह प्रतिभा बच्चों में एक सुनहरा भविष्य दिख रहा है।शिक्षक वही कायर्क्रम के मौके पर शिक्षक लाल बाबू ने कहा कि आज बेटियां भी किसी से कम नहीं है।छोटी छोटी बेटियों ने जिस प्रकार से अपनी नृत्य,भाषण,देशभक्ति गीत पर अपनी प्रतिभा दिखाई है।यह एक सुनहरा भविष्य व अच्छे समाज की ओर इशारा कर रहा है।समाजसेवी रविन्द्र नाथ सिंह ने भी बच्चों की हौसला बढ़ाते हुए इस तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लेने की बात कहीं।उन्होंने अविभावकों और शिक्षकों से बच्चों को निखारने में भरपूर सहयोग की अपील की।


बेटियों की प्रतिभा ने लोगों का जीता दिल।दिल्ली पब्लिक स्कूल सिरोपट्टी के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने अभिनय व एक पर एक भक्ति गीतों की बोल से उपस्थित सैकड़ों लोगों को घंटो बांधे रखा।बच्चों ने नृत्य,भाषण,व अपनी अभिनय से लोगों का मन मोह लिया।बच्चों के कला से अभिभूत श्रोताओं ने तालियों की गरगराहट से बच्चों की हौसला अफजाई करते दिखे।

स्वागतगान,रिकॉडिंग डांस,भगवती वंदना में छात्रा,नव्या,अनन्या,अंजलि,तृषा किरण,लवी सिंह,आदि बच्चों ने अपनी प्रस्तुति देकर यह साबित कर दिया कि अभ्यास से किसी भी मंजिल को जीता जा सकता है।अतिथियों ने सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एंव मेडल से सम्मानित करते हुऐ जीवन मे नई ऊंचाई पर निरंतर आगे के बढ़ने की बात कही।वही कक्षा आठ के छात्र आनन्द मिश्रा को बेस्ट एंकरिंग के लिये मेडल,प्रशस्ति पत्र एंव शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय परिवार की ओर से आगंतुक अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग,चादर,से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मौके पर रामवली चौधरी,पर्यावरण प्रेमी त्रिपुरारी झा,डायरेक्टर प्रकाश सिंह,चेयरमैंन रामदेव सिंह,शिक्षक जयंती राज,तीर्थवर्त चटर्जी,रामाशंकर प्रसाद,चन्द्रभूषण ठाकुर,रूपम कुमारी,मणिमाला कुमारी,सुमित कुमार,रामशंकर कुमार,दिलीप कुमार साह,नीतू कुमारी आदि मौजूद थे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment