समस्तीपुर:दुर्गापूजा को लेकर खानपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

।थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी व अंचलाधिकारी मनीष कुमार की उपस्थिति हुई शांति समिति की बैठक।

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर थाना परिसर में रविवार को आगामी त्यौहार दुर्गापूजा लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शांति समिति की बैठक खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी एवं खानपुर अंचलाधिकारी मनीष कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस बैठक में खानपुर थाना क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं जनप्रतिनिधियों के साथ पूजा समिति के सदस्य शामिल थे।सर्वप्रथम अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने पूजा समिति के सदस्यों व गणमान्य लोगों के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों के अभिनंदन के साथ बैठक शुरू की गई।

- Sponsored Ads-

वही अंचलाधिकारी मनीष कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अगर समाज में नैतिकता कायम रखनी है तो सबसे पहले आपस में सहमति जरूरी होती है।उन्होंने कहा कि पर्व हम सबको मिलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए।उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पूजा समितियों व समाजसेवियों से कहा कि इस दुर्गा पूजा के अवसर पर भाईचारा बनाकर माँ जगदम्बा की पूजा अर्चना करना है।कुछ लोग अगर दुर्गा पूजा में हरकत करते हैं तो इसकी सूचना स्थानीय थाना को अवश्य दें।

ताकि समय कारवाई हो सके।वही उन्होंने कहा कि अगर माँ दुर्गा पूजा में कहीं भी कोई भी लोग हुड़दंग करेंगे तो उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।वही शांति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुये खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने कहा कि माँ दुर्गा की पूजा में किसी प्रकार का शांति व्यवस्था भंग करने वाले वैसे असामाजिक तत्वों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर दशहारा पूजा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी करने की साजिश रची तो नहीं छोड़ेंगे।त्वरित कारवाई की जाएगी।

वही उन्होंने का की दशहरा पूजा के दौरान छोटी-छोटी बातों पर ध्यान ना दें।तथा माँ दुर्गा की पूजा में डीजे पर पूर्णत पाबंदी रहेगी।थाना क्षेत्र में डीजे बजाने की सूचना अगर मिला तो जप्त कर कारवाई की जायेगी।अफवाहों से बचें।पूजा में किसी भी प्रकार की घटना व दुर्घटना होती है तो इसकी सूचना तुरंत थाना को दें।ताकि उचित कारवाई हो सके।इस शांति समिति की बैठक के दौरान थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने कहा कि दशहरा पूजा में सभी लोगों में आपसी सामंजस होना जरूरी है।किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

वही शांति समिति की बैठक के दौरान थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने आगे कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा संबंध स्थापित करना जरूरी है। आम लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो उसका भी ध्यान रखा जाएगा।वही थाना ध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने कहा कि थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखना और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास को कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील किये।तथा अंचलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि माँ दुर्गा की पूजा अर्चना के लिये बने पंडाल में आग से बचाव का समुचित प्रबंध सुनिश्चित करना तथा प्रतिमा की सुरक्षा की जिम्मेवारी पूर्णतः लाइसेंसधारियों की होगी।

पंडाल के आस-पास सीसीटीवी व्यवस्था करना , किसी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना,प्रतिमा विसर्जन में डीजे बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।पूजा समिति विसर्जन के लिए निर्धारित रूट का ही इस्तेमाल करेंगे।लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने पर पूजा समितियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। वही अपराधियो पर खास नजर रहेगी।किसी भी तरह की असामान्य गतिविधियों तथा उपद्रवियों से निपटने के लिए सजग और सचेत रहने की जरूरत है।

पूजा समिति के प्रतिनिधि ससमय पुलिस को सूचना देकर किसी भी बड़ी घटना को नियंत्रित करने में सहयोग करने की।इस दौरान चंद्रदीप थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने कहा कि दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने संवेदनशील और अति संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर विधि व्यस्था बनाए रखने के लिए समुचित कदम उठाना उनकी प्राथमिकता होगी। इस शांति समिति बैठक पर मौके पर पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह,बीस सूत्री उपाध्यक्ष बमभोला सिंह,बीससूत्री अध्यक्ष रामनारायण सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा,मुखिया महेश्वर राम, समाजसेवी नेता रविन्द्र राय,सीपीएम नेता प्रेमानन्द सिंह,भाजपा नेता सुरेश शर्मा,सहित दर्जन समाजसेवी व पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment