प्राथमिक विद्यालय बाहाटोल उर्दू में समारोह पूर्वक मनाई गए विदाई समारोह।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर विभागीय निर्देशानुसार सुबे बिहार के विद्यालयों में शिक्षकों के स्थानांतरण का दौर जारी है। इसी आलोक में खानपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बाहा टोल उर्दू में कार्यरत शिक्षिका रंजना वर्मा का स्थानांतरण बेतिया, पश्चिमी चंपारण हुआ।वह 2023 से विद्यालय अध्यापक के पद पर सेवा दी हैं। उनकी विदाई विद्यालय परिवार द्वारा समारोह पूर्वक मनाया गया।
समारोह की अध्यक्षता प्रधान शिक्षक अशोक कुमार साहू कर रहे थे जबकि संचालन मो मेहंदी हसन ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय परिवार द्वारा शिक्षिका को मिथिला परंपरा अनुसार चादर पाग़ माला अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया ।आए हुए अतिथियों का भी पाग माला से स्वागत किया गया।संबोधित करते हुए प्रधान शिक्षक अशोक कुमार साहू एवं लाल बाबू ने बताया कि शिक्षक समाज के निर्माता हैं।उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है।और इस निर्माण में समाज का सहयोग जरूरी है।
उन्होंने कहा आप सभी अभिभावक सहयोग करें और शिक्षकों का सम्मान करें तो समाज का बेहतर निर्माण होगा और हम विकसित राष्ट्र की कामना कर पाएंगे।कार्यक्रम में श्रीपुर गाहर पश्चिमी संकुल के प्रधानाध्यापक डॉ संजय कुमार,मृत्युंजय ठाकुर,रेणु कुमारी,मनोज पासवान, रंजीत राम,छोटन पासवान, अमरजीत कुमार,महेश तांती, श्याम कुमार,शिक्षक मोहम्मद शकील अख्तर अंसारी, परवेज आलम,मो शाहिद आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में सुमेरा और अनुराधा द्वारा विदाई गीत भी प्रस्तुत किया गया।
