अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर प्रखंड मुख्यालय सभागार में आज नीति आयोग की समीक्षात्मक बैठक सहायक निदेशक नीति आयोग नई दिल्ली दिव्यांशु कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित सभी विभागों के पदाधिकारी को संबोधित करते हुए नीति आयोग,नई दिल्ली के सहायक निदेशक दिव्यांशु कुमार ने कहा कि आकांक्षी प्रखंड होने के नाते यहां सभी विभागों के तय पैरामीटर्स पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाना है।उन्होंने बारी बारी से शिक्षा,स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना,कृषि,जीविका,प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य विभाग की समीक्षा किया।समीक्षा के दौरान उपलब्ध डेटा से संतुष्ट दिखे।साथ ही निर्धारित पैरामीटर्स पर समयबद्ध तरीके से उच्चतम उपलब्धि हासिल करने की बातें कही। उन्होंने कहा कि इस प्रखंड को देश के मानचित्र पर लाना है।जिस विभाग में किसी कारण से उपलब्धि स्तर पीछे है,उसे एक महीने के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक को जिला योजना पदाधिकारी निशांत कुमार,सहायक जिला योजना पदाधिकारी प्रशांत कुमार,पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रबंधक आदित्य कुमार ने भी संबोधित किया।मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राणा नितेश कुमार सिंह,कृषि पदाधिकारी मो0 शौकत अली,प्रधान सहायक धर्मवीर प्रसाद,शिक्षक लाल बाबू,नजीर चंदन कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
