खानपुर प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी भवन मसीना में आज नए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में संजीव कुमार ने विधिवत किया पदभार ग्रहण।शिक्षा व्यवस्था होगा चुस्त एवं दुरुस्त,नहीं चलेगी किसी की मनमानी — संजीव।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर प्रखंड क्षेत्र के बी आर सी भवन मशीना में आज नए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी खानपुर संजीव कुमार ने विधिवत पद भार ग्रहण किया।
योगदान के उपरांत प्रधान शिक्षकों ने नव पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को मिथिला के परम्परा के अनुसार पाग,चादर माला और बुके देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर उपस्थित प्रधान शिक्षक,प्रधानाध्यापक,शिक्षक एवं कर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मनसा है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जाय।इस कार्य को आपके सहयोग से ही होगा।आप लोग खानपुर प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था की जिला में एक नंबर पर ले जाएं।इसमें मेरी हर तरह की मदद होगी।साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षकों के सभी तरह की परेशानी को ससमय दूर कर दिया जाएगा।
उन्होंने शिक्षकों से उम्मीद किया कि वे समय से उपस्थित होकर बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।साथ ही कहा कि शिक्षा व्यवस्था को पूरा चुस्त एवं दुरुस्त करना है,इसमें किसी की मनमानी नहीं चलेगी।
मौके पर उप प्रमुख अमरेंद्र कुमार राय, प्रधानाध्यापक विपिन कुमार ठाकुर,प्रधान शिक्षक लाल बाबू,राजीव कुमार,प्रमोद पासवान,योगेंद्र शाफी,अरविंद कुमार,लेखा सहायक ज्योति कुमारी,डेटा ऑपरेटर शिव कुमार,एम डी एम प्रभारी दीपक कुमार,शिक्षक उमेश दास,शंकर प्रसाद,यशोदा कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।