थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने गिरफ्तार युवक को उपस्थापन हेतु भेजा समस्तीपुर न्यायालय।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर पुलिस को बीती रात गस्ती के क्रम में दूरभाष से सूचना मिला कि ग्राम मधुवन में (1)चन्द्रदेव यादव पिता राधा यादव ग्राम मधुवन-थाना-खानपुर जिला समस्तीपुर ने शराब के नशे धुत है जो हंगामा कर रहा है।सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुये रात्रि गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी ने पुलिस फोर्स के साथ ग्राम मधुवन पहुँचकर हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया।
तथा वही शराब के नशे में हंगामा कर रहे गिरफ्तार युवक के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक चन्द्रदेव यादव शराब के नशे में हंगामा कर रहा था।
सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुये हंगामा करते युवक को गिरफ्तार कर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जाँच कर फिर नशे में धुत युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर में चिकित्सीय जांच में शराब सेवन की पुष्टि पाकर गिरफ्तार युवक के विरूद्व खानपुर थाना सनहा संख्या-दर्ज कर गिरफ्तार युवक को थाना के पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार के साथ उचित अभिरक्षा में सरकारी वाहन से माननीय न्यायालय समस्तीपुर में उपस्थापन कराने हेतू भेज दिया गया है।