समस्तीपुर: थानाध्यक्ष खानपुर रिशिता स्नेह ने थाना क्षेत्र के अलग अलग गाँव से तीन पियक्कड़ को नशे की हालत में किया गिरफ्तार।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

गिरफ्तार तीनों पियक्कड़ को मेडिकल जाँच के बाद भेजा गया न्यायिक हिरासत समस्तीपुर।

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रिशिता स्नेह ने पुलिस फोर्स के साथ संध्या में खानपुर थाना क्षेत्र में घूमने निकली थी।उसी समय दूरभाष के माध्यम से सूचना मिला कि मसीना बिजली पावर ग्रिड के परिसर में बिजली ऑपरेटर भरत कुमार राय ने शराब की नशे में हंगामा करने की।प्रशिक्षु डीएसपी रिशिता स्नेह ने त्वरित कार्रवाई करते हुये मसीना बिजली पावर ग्रिड के परिसर पहुचे तथा नशे की हालत में भरत कुमार राय को गिरफ्तार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर में मेडिकल जाँच कराया गया।जहाँ डॉक्टर ने जाँच में 110 प्रतिशत शराब पीने की पुष्टि किया।

- Sponsored Ads-

 

 

मेडिकल जाँच के बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष श्री स्नेह ने मसीना बिजली पावर ग्रिड के ऑपरेटर भरत कुमार राय पिता राजेन्द्र राय ग्राम-नाजीरगंज-थाना उजियारपुर-जिला-समस्तीपुर के विरूद्व शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में खानपुर थाना सनहा संख्या 157/24 दिनांक 04/09/24 में8 गिरफ्तार अभियुक्त भरत कुमार राय को न्यायिक हिरासत समस्तीपुर भेज दिया गया।वही फिर दूसरे गाँव नत्थुद्वार एंव रेबरा में शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार (1)लक्ष्मी सहनी पिता लाल बिहारी सहनी ग्राम नत्थुद्वार एंव (2)महेश शर्मा पिता भरत शर्मा ग्राम रेवड़ा दोनों थाना खानपुर जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार कर मेडिकल जाँच के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर ले जाया गया।

 

जहाँ डॉक्टर ने मेडिकल जाँच में 106 प्रतिशत शराब पीने की पुष्टि किया।प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रिशिता स्नेह ने गिरफ्तार दोनों पियक्कड़ के विरूद्व खानपुर थाना सनहा संख्या 147/24 दिनांक 04/09/24 में गिरफ्तार दोनों पियक्कड़ अभियुक्त को उचित मार्गरक्षी दल के साथ सरकारी वाहन से माननीय न्यायालय समस्तीपुर में उपस्थापन करने हेतु भेजा गया।

 

- Sponsored Ads-

Share This Article