बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: परसा:-प्रखंड क्षेत्र के अंजनी गांव में बुधवार की शाम में स्वीप कार्यक्रम के तहत संध्या चौपाल लगाया गया। इसमें बीडीओ दीपक कुमार सिंह के अलावा जीविका दीदियों व आम मतदाता शामिल हुए।शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कैंडल जलाकर दिलाई गई।बीडीओ दीपक कुमार सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि 20 मई को सभी लोग लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भाग लें।देश को मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट देने की आवश्यकता है।एक मत से क्षेत्र के विकास के लिए अहम है।
उन्होंने उपस्थित जीविका दीदियों को मतदान की जानकारी अपने तक सीमित न रखकर अपने आस-पड़ोस के मतदाताओं को भी देने व मतदान के दिन पड़ोसियों को भी मतदान के लिए बूथ पर ले जाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में बीपीएम ब्रजेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सुनील राय, मिथलेश कुमार, सुरेंद्र राय, मुखिया मीरा देवी,माला देवी, निर्मला देवी,जीविका दीदी व अन्य मतदाता विशेष रूप से शामिल थे।