बिहार न्यूज़ लाइव / नेशनल जर्नलिस्ट् एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जदयू के पटना महानगर उपाध्यक्ष सह कोर कमिटी के अध्यक्ष गुड्डु पाठक एबं स्वयं सेवी संगठन मेरी आवाज सुनो के संस्थापक सह सचिब भोला प्रसाद अम्बष्ठ सहित कई पत्रकारों एबं जदयू के नेताओं ने सनोवर खान को किया सम्मानित।
पटना:नेशनल जर्नलिस्ट् एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता के विचार विमर्श के उपरांत या निर्णय लिया गया कि अनवर खान के नेतृत्व करने की क्षमता पत्रकार हितों की रक्षा एवं कर्मठता के आधार पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर सनोवर खान को मनोनीत किया जाता है
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर
ने प्रदेश पदाधिकारियों का मनोनयन किया है। जिसमें बिहार के पटना जिले अंतर्गत सनोवर खान को भी प्रतिनिधित्व भी मिला है। सूची में पटना जिला से सनोवर खान को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद मनोनीत किया गया है।.
प्रदेश कमेटी में पटना जिला से सनोवर खान को पदाधिकारी मनोनयन होने पर पत्रकारों,स्वयं सेवी संगठन सहित जदयू में खुशी की लहर है। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोयन उपरांत सनोवर खान ने कहा कि हमे जो पत्रकार हित में जिम्मेदारी दी गई है उसमें मैं पत्रकारों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का कार्य करूगॉ। पत्रकार हित के कार्य के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। जदयू जिलाउपध्यक्ष गुड्डु पाठक बधाई देते हुए कहा कि पटना से सनोवर खान को पदाधिकारियों को प्रदेश कमिटी में मनोनयन से कार्यकर्ताओ में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
एबं मेरी आवाज सुनो के संस्थापक सह सचिब भोला प्रसाद अम्बष्ठ ने माला पहना कर सम्मानित किया। बधाई देने वाले प्रमुख लोगो मे पटना महानगर महासचिब दीपक शर्मा,पटना महानगर सचिब रवि विष्वकर्मा,पटना महानगर सचिब मो0 रफी उर्फ नीलम, एबं पत्रकारों में बधाई देने वाले नसीम रब्बानी,मो0 नदीम,मो0 अंजुम साहब,मो0 मोख्तार,पारस नाथ,आदि ने बधाई दी।