छपरा सदर : सारण पुलिस की कड़ी निगरानी और त्वरित छापेमारी से 2593 लीटर विदेशी शराब के साथ 04 अवैध हथियार जप्त करते हुए 1 तस्कर को गिरफ्तार किया गया। मिली सूचनानुसार रविवार को गरखा थाना को मद्यनिषेध इकाई, बिहार, पटना से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पिंटू यादव एवं बबलू सिंह द्वारा ट्रक के माध्यम से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप गरखा थाना क्षेत्र में काटी जाने वाली है, जिसका मुख्य प्राप्तकर्ता पंकज सिंह है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए गरखा थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। छापेमारी के क्रम में पुलिस टीम ग्राम वाजितपुर स्थित पंकज सिंह के हाता पर देखा गया कि 10-15 व्यक्ति ट्रक से शराब की पेटियाँ उतारकर चारपहिया वाहनों में लोड कर रहे थे। पुलिस को देखते ही सभी लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
तत्पश्चात विधिवत तलाशी के दौरान ट्रक में तहखाना बनाकर छिपाई गई शराब की पेटियाँ बरामद की गई। मौके से 2 पिकअप,2कार,1 ट्रक एवं एक मोटरसाइकिल जप्त की गई। साथ ही मुख्य प्राप्तकर्ता गड़खा थाना क्षेत्र के वाजिदपुर केवनी गांव निवासी राजेश्वर सिंह के पुत्र पंकज सिंह के दुकान की तलाशी में 2 पिस्टल, 2 देशी कट्टा, 1 मोबाइल फोन एवं एक पर्स बरामद किया गया।सभी वाहनों एवं स्थल से कुल-2593.08 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद सभी सामानों को विधिवत जप्त कर थाना लाया गया। इस संबंध में गरखा थाना कांड संख्या-02/26 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर सोनपुर थानान्तर्गत लालू यादव चौक से गड़खा के स्व सुदर्शन सिंह के पुत्र बबलू सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त से गहन पूछताछ की जा रही है तथा तस्करी नेटवर्क के बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंक की जांच जारी है। इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य व्यक्तियों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व का अपराधिक रिकॉर्ड रहा है।इसके खिलाफ गड़खा थाना में कांड दर्ज है। छापेमारी टीम में गड़खा थानाध्यक्ष एवं थाना के अन्य पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।
