Bihar News Live Desk: मढ़ौरा में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही हो गई मौत
मढ़ौरा ग्रामीण
मढ़ौरा के पटेढ़ी रेलवे स्टेशन के पास पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तेजपुरवा निवासी जीतू कुमार की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जीतू कुमार को कान से कम सुनाई देता था और वह शनिवार को पटेढ़ी की ओर किसी काम से पैदल ही गया था और रेलवे लाइन को पार करने के दौरान स्टेशन के उत्तरी ढाला के समीप ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मढ़ौरा रेलवे पुलिस पहुंची और अपनी जरूरी प्रक्रिया को पूरा किया। इस बीच वहां मौजूद जीतू के परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को अपने घर ले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना के बाद जीतू के घर में कोहराम मचा गया । जीतू की दो बेटी थी अंशु 3 वर्षीय अंशिका 1 वर्षीय इस घटना के कारण दोनों मासूम के सर से बाप का साया हट गया। जीतू एक राज मिस्त्री का काम करता था और इसी काम को करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। ,,,
,,,,,,,,,