सारण: शराब बेचने के आरोपी की मौत ,हंगामा किया 

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: शराब बेचने के आरोपी की मौत ,हंगामा किया 

मकेर ( सारण), थाना क्षेत्र के खलपुरा गांव से पुलिस ने शराब बेचने के आरोपी को जेल भेजा था जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई । मकेर कांड संख्या 212/24 भूषण राम पिता बबन राम को पिछले दिनों देशी शराब बेचने के आरोप में मकेर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जहाँ उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई जहाँ पुलिस अभिरक्षा में परिजन इलाज करा रहे थे ।इलाज के क्रम में उसका देहांत हो गया ,आज पुलिस द्वारा शव को लाया गया है ।इस घटना को लेकर लोगो मे गहरी नाराजगी जताई एवम पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे एवम मुआबजे की मांग कर रहे हैं ।मालूम हो कि दो दिन पहले पुलिस द्वारा आधा दर्जन गांवों में छापेमारी कर देशी शराब,एवम पाउच बरामद किया था उसी में भूषण राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जहाँ इलाज के क्रम में मौत हो गई हैं ।

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article