सारण:मशरक थाना के सटे किनारे मौजूद राम जानकी मंदिर से रविवार के अष्टधातु की बनी बहुमूल्य राम जानकी एवं लक्ष्मण की मूर्ति अज्ञात चोरी होने से लोगों में आक्रोश है । सोमवार की सुबह 3 बजे हुई जब मंदिर के पुजारी टुन्ना बाबा मुख्य द्वार खोल मंदिर पहुंचे तो देखा कि सामान अस्त-व्यस्त हैं और गर्भ गृह के मुख्य कमरें का ताला काटा गया है जहां से भगवान राम,सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति एवं लोहे का दान पात्र गायब है । पुजेरी ने घटना की सूचना मंदिर के पास अवस्थित थाना पहुंच पुलिस पदाधिकारी को दी । मंदिर में चोरी की खबर सुन पुलिस पदाधिकारी कमरे से निकल मंदिर की ओर पहुंचे ।
घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई। सुबह होते होते घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर के पास उमड़ पड़ी। डीएसपी संजय कुमार सुधांशु , इंस्पेक्टर इंद्रदेव महतो थानाध्यक्ष रणजीत पासवान पहुंचे । जानकारी के अनुसार रात्रि 12:50 के आसपास अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर के पिछले हिस्से में लगे लकड़ी के दरवाजा की कुंडी काट मंदिर में प्रवेश किया है। चोरों ने मंदिर में लगा सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क समेत सभी कैमरे मशीन उखाड़ कर भी ले गये हैं। मंदिर प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष चंद्रमा सिंह के अनुसार चोरी गई राम सिया एवं लक्ष्मण जी की मूर्ति 18 वीं सदी में स्थापना काल के समय की ही थी जिसकी कीमत करोड़ों में हो सकती है । घटना की सूचना पर सारण के सीनियर एस पी डॉ कुमार आशीष एवं ग्रामीण एसपी संजय कुमार पहुंचे।
डॉग स्क्वायड टीम पहुंची जिसके बाद मशरक थाना से उत्तर अवस्थित दलित बस्ती के नजदीक सड़क किनारे झाड़ी से कटर एवं मूर्ति के रेशमी कपड़े मिले जिसे पुलिस ने जब्त किया। सीनियर एसपी के नेतृत्व में पुलिस बारीकी से घटना की जांच में जुट गई है । बावजूद इसके लोगों में पौराणिक मंदिर के आस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश है । लोगों के मुताबिक मंदिर एवं थाना परिसर एक ही भूखंड पर अवस्थित है । मंदिर समिति के पदेन सचिव मशरक थानाध्यक्ष होते है । बावजूद इसके मंदिर की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक चर्चा में है । हालांकि पुलिस मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल सुराग ढूंढने में जुट गई है । एसपी ने भरोसा दिलाया है कि पुलिस शीघ्र ही उद्भेदन में कामयाब होगी। दलित बस्ती के आसपास के लोगों के मुताबिक आधी रात की सभी पोल की लाइट गुल थी उस वक्त एक स्कॉर्पियो मुख्य सड़क के किनारे खड़ी थी जो थोड़ी देर बाद ही उतर दिशा की ओर चली गई ।
हालांकि सीनियर एसपी के आने के बाद रात्रि गश्ती प्रभारी सअनि जितेन्द्र चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात सूत्रों ने बताई।महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल , बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह एवं विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने थाना परिसर के पास अवस्थित मंदिर में चोरी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है । उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं डीजीपी बिहार से बात कर शीघ्र कार्रवाई कर मूर्ति बरामदगी एवं लापरवाह पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। गोपालगंज एवं सारण में लगातार पौराणिक आस्था को निशाना बना पौराणिक बहुमूल्य मूर्ति चोरी करने वालो पर कठोर कार्रवाई पुलिस से करने की बात इन नेताओं ने कही।
वही मशरक राम जानकी मंदिर पहुंचे कई स्थानीय लोगों , व्यवसाई एवं श्रद्धालुओं ने मंदिर में राम जानकी की मूर्ति की स्थापना शीघ्र अपने अपने सहयोग से करने की बात कही ।राम जानकी मंदिर में मूर्ति चोरी होने की खबर सुन सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंच गर्भ गृह के दरवाजे के पास पूजा अर्चना करते दिखे ।
