भयमुक्त माहौल में होगा मतदान — डीएम व एसपी ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, सुरक्षा चाक-चौबंद
🗳️ छपरा। बिहार विधानसभा चुनाव के तहत चल रही निर्वाचन प्रक्रिया में स्क्रूटनी और नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह (सिंबल) आवंटित कर दिए गए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने जिला समाहरणालय के सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों पर अब कुल 108 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 133 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिनमें से 24 का नामांकन रद्द हुआ जबकि 1 प्रत्याशी (गरखा विधानसभा) ने नाम वापस ले लिया। अब सभी बचे प्रत्याशियों को सोमवार को सिंबल आवंटन कर दिया गया है।
कुल मतदाताओं का आंकड़ा
कुल मतदाता — 29,10,309
पुरुष – 15,36,942
महिला -13,73,353
सेवा मतदाता – 11,130
दिव्यांग मतदाता -25,553
युवा मतदाता – 51,874
लिंगानुपात -894
मतदान केंद्रों की संख्या और विशेष व्यवस्था
कुल मतदान केंद्र- 3510
प्रत्येक विधानसभा में
2 महिला बूथ (संचालन महिलाओं द्वारा)
1 दिव्यांग बूथ (संचालन दिव्यांग
मतदाताओं द्वारा)
1 युवा बूथ (युवाओं द्वारा संचालन)
2 मॉडल बूथ, जो आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं, ताकि मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में बिना किसी भय के मतदान कर सकें। उन्होंने अपील की कि सभी मतदाता मतदान सूची में अपना नाम अवश्य सुनिश्चित करें और निर्भीक होकर मतदान करें। मतदान के 5 दिन पहले घर-घर पर्ची मतदाताओं को पहुंचाया जाएगा।
मतदान के लिए मान्य पहचान पत्र
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान के लिए निम्न 12 पहचान पत्र मान्य होंगे: 1.आधार कार्ड 2. मनरेगा जॉब कार्ड 3.बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटो पासबुक 4.श्रम मंत्रालय के स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड 5.आयुष्मान हेल्थ कार्ड 6. ड्राइविंग लाइसेंस 7.पैन कार्ड 8. एनआरपी के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड 9. भारतीय पासपोर्ट 10. पेंशन दस्तावेज
- केंद्र/राज्य सरकार या पीएसयू
द्वारा जारी पहचान पत्र एवं 12. सांसद, विधायक/एमएलसी पहचान पत्र और यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त-बोले एसपी डॉ. कुमार आशीष:
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने प्रेस वार्ता में कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में फ्लैग मार्च लगातार जारी है। असामाजिक तत्वों और अपराधियों के खिलाफ सघन कार्रवाई हो रही है।
अब तक करीब 30,000 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।फरार और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस सक्रिय है।
बड़े पैमाने पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।उन्होंने कहा कि भयमुक्त वातावरण में मतदान सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी गड़बड़ी पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील
डीएम और एसपी दोनों ने जिलेवासियों से अपील की कि वे शांति और विश्वास के साथ मतदान करें, क्योंकि चुनाव केवल सरकार चुनने की प्रक्रिया नहीं बल्कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने का उत्सव है।