Bihar News Live Desk: सारण में रुडी की हैट्रिक जीत पर परसा में जश्न का माहौल
परसा:-सारण संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार राजीव प्रताप रुडी के हैट्रिक जीत पर परसा भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखा गया। सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर शुभकामनाएं दी। सारण लोकसभा सीट से हैट्रिक जीत दर्ज करने पर सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के जीत से जिले का चहुमुखी विकास होगा वही प्रधानमंत्री के विकासात्मक कार्यों में गति प्रदान होगी।बधाई देने वालों में भाजपा नेता प्रभु कुवर ,गया सिंह,सरोज सिंह,जितेंद्र सिंह, उर्फ भूलन सिंह,अजयनाथ पूरी,विकास सिंह,अमित सिंह,शैलेश गिरी,अविनाश कुमार सिंह,जितेंद्र गिरी,संतोष शर्मा,सकलदीप मांझी,लखेंद्र मांझी, आदि शामिल थे।