Bihar News Live Desk: शरक जंक्शन पर गोमती नगर एक्सप्रेस से 37 लीटर शराब के साथ कोच अटेंडेंट गिरफ्तार
फ़ोटो: ज़ब्त शराब के साथ गिरफ़्तार अटेंडेंट
मशरक
थावे – मशरक – छपरा रेलखंड पर अवैध शराब की तस्करी को लेकर मिली गुप्त सूचना पर सारण उत्पाद विभाग की टीम ने मशरक जंक्शन पर छापेमारी की। मशरक जीआरपी के साथ मशरक स्टेशन पर खड़ी ट्रेन संख्या 15113 गोमती नगर छपरा एक्सप्रेस की तलाशी के दौरान 37 लीटर शराब के साथ एक कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार किया गया । मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त ट्रेन में मौजूद कोच अटेंडेंट के द्वारा उत्तर प्रदेश से शराब लाकर मशरक एवम आसपास के इलाके में सप्लाई किया जाता है। सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय राजकीय रेल पुलिस के सहयोग से ट्रेन में छापेमारी की गई। ट्रेन के कोच संख्या ए 1 एवम बी 1 के बेडरोल केबिन से अंग्रेजी शराब की बोतल जिसकी मात्रा 37.44 लीटर है बरामद किया गया. गिरफ्तार अटेंडेंट तरैया निवासी राजकुमार राय बताया जाता है. पुलिस मामले की आगे की तहकीकात कर रही है. छापेमारी टीम में पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार, मंजीत शाह ,संतोष कुमार आदि शामिल थे.