Bihar News Live Desk: इसुआपुर में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश ने किया रोड शो, लगाया चौपाल
इसुआपुर । महाराजगंज लोकसभा के इंडिया गठबंधन के कॉंग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह ने गुरुवार को इसुआपुर प्रखंड के दर्जनों गांवों में रोड शो किया तथा चौपाल लगाया। प्रखंड की सीमा पिपरहियां बाजार से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्रखंड के पिपरहियां,उसुरी, सहवां, भगवानपुर, निपनिया, टेढ़ा, अमरदह चांदपुरा,चहपुरा, सढ़वारा, रामपुर अटौली, मुड़वां समे दर्जनों गांवों में रोड शो किया तथा चौपाल लगाया। रामपुर अटौली पंचायतके मुखियाा धनंजय पांडेय के आ हंकारपुर स्थित आवास पर भी हजारों की संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया। वहीं सोनिया, राहुल, लालू, राबड़ी, तेज ,तेजस्वी, अखिलेश प्रसाद सिंह के गगन भेदी नारे भी लगाए गए। रोड शो में तरैया के पूर्व राजद विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष संत कुमार सिंह, मुन्ना ठाकुर, गीता सागर राम,मुखिया धनंजय पांडेय, श्रीभगवान बैठा, विजय राय, असगर अली, रामबाबू राय, अशरफ अली खान, लंकेश बाबा, सर्वेश ओझा, मदन ओझा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता थे।