सारण: एनडीए सरकार के विरुद्ध हक दो वादा निभाओ अभियान को भाकपा माले जनता के बीच ले जाएंगे। 

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: एनडीए सरकार के विरुद्ध हक दो वादा निभाओ अभियान को भाकपा माले जनता के बीच ले जाएंगे। 

 

अमनौर

- Sponsored Ads-

 प्रखंड के उमरपुर गांव में भाकपा माले जिला कमिटी की एक विशेष बैठक आयोजित हुई।जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव सभा राय ने किया।पानापुर के मोरिया निवासी दिग्वांत माले नेता कामरेड कपूरचंद साह को श्रद्धांजलि देने के साथ प्रारम्भ हुआ। भाकपा माले द्वारा आरा लोक सभा और काराकाट लोक सभा में जीत दर्ज करने पर खुशी जाहिर की गई। इस दौरान पार्टी द्वारा 28 जुलाई से हक दो वादा निभाओ अभियान को जनता के बीच ले जाने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव सभा राय ने कहा कि 2024 लोक सभा चुनाव में भाजपा को लोगो ने नकार दिया इसके बावजूद भी भाजपा सरकार बनाने में सफल रही लेकिन मोदी सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटना जारी रखा है। सरकार का आलोचना करने वाले जैसे अरुंधती रॉय पर UAPA लगाने पर खेद व्यक्त करते हुए लोकतंत्र के लिए खतरा बताया ।उन्होंने बिहार में हो रहे लगातार हत्या लूट ,बलात्कार के खिलाफ बिहार सरकार को जिमेदार ठहराया। उन्होंने कहा भाकपा माले को मजबूत कर जन संघर्षों को तेज किया जाएगा। चार माह के अंदर जिला के अंदर 2000 पार्टी सदस्य भर्ती करने का लक्ष्य लिया गया। अक्टूबर के अंतिम पखवारे में जिला के हर प्रखंड कार्यालय पर हक दो वादा निभाओ जन संवाद का कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया बैठक में जिला कमिटी सदस्य बिजेंद्र मिश्र, अनुज कुमार दास,विजयसंकर शर्मा,जीवनंदन राय, नागेंद्र प्रसाद,सुरेश राम,पुरषोत्म सिंह समेत दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।

- Sponsored Ads-

Share This Article