सारण:दाउदपुर थाना पुलिस ने लेजुआर गांव में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

सारण/मांझी। दाउदपुर थाना पुलिस ने लेजुआर गांव में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। वहीं मौके से पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 

वहीं पुलिस ने दो देशी कट्टा समेत गन बनाने के अनेक उपकरण बरामद किया है। सारण एसपी के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध हथियार निर्माण, बिक्री, भंडारण, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान क्रम में दाउदपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव में स्व. त्रिभुवन शर्मा के पुत्र रामबाबु शर्मा द्वारा अपने घर में अवैध रूप से हथियार निमार्ण एवं बिक्री का धंधा किया जा रहा है। उक्त सूचना का सत्यापन करने के बाद स्थानीय पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति के घर स्थान पर छापेमारी कर दी।

- Sponsored Ads-

 

छापेमारी के क्रम में 02 देशी कट्टा, 04 बैरल, 01 गोली का खोखा, 01 फाईल लोहे का, 01 बाइस लोहे का, 01 कारबाईट गैस सिलेण्डर लोहे का, 01 धारा लोहे का, 02 पीस रोटर मशीन का बीट, 01 रूखानी लोहे का, 01 टोपन एवं 01 ड्रिल मशीन बरामद किया गया। वहीं मौके से रामबाबु शर्मा ने भाग निकलने की कोशिश मगर पुलिस बल के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि इस मामले में दाउदपुर थाना कांड सं0-205/24, धारा-25(1-ए)/25(1-एए)/25(1-बी)ए/ 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष नवलेश, एएसआई संतोष कुमार, पीएसआई आशुतोष कुमार, पीएसआई अमन कुमारी एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे।

- Sponsored Ads-

Share This Article