बिहार न्यूज लाइव सारण डेस्क: सारण जिला स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
फोटो
परसा।नगर पंचायत परसा बाजार के वार्ड दो के चेतन परसा के समीप एसटी मिशन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में 6 सितंबर से 8 सितंबर तक आयोजित होने वाले सारण खेल महोत्सव 2024 में जिला स्तरीय सफल खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण सह गुरु सम्मान समारोह को लेकर विद्यालय परिसर से छात्रो द्वारा फ्लैग मार्च निकाल कर परसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर से गुबारा उड़ाया गया. साथ ही कार्यक्रम स्थल पहुच मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय नगर ईओ रजनीश कुमार वार्ड पार्षद मो करमुल्लाह पूर्व बीडीओ रजतकिशोर सिह प्राचार्य राजा राम दास द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान आयोजनकर्ताओं द्वारा आये सभी मुख्य अतिथियो को अंगवस्त्र व फूलमाला से भव्य स्वागत किया गया.इस दौरान रजनीश कुमार रजतकिशोर मो करमुल्लाह चंदन कुमार अम्बिका राय इत्यादि ने कार्यक्रम को किया संबोधित करते हुए सारण जिला खेल महोत्सव में पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया तथा इसमें सफल खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की.मंच की अध्यक्षता पूर्व अम्बिका राय मच संचालन पप्पू कुमार व तूफान कुमार द्वारा किया गया.इस मौके पर डॉ अजय कुमार संजीव कुमार राजेश कुमार रविप्रकाश कुमार समेत सैकड़ो छात्र छात्राए उपस्थित थे.