सारण:मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीएम एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

सारण/अमनौर

आगामी बारह सितम्बर को अमनौर प्रखड के अपहर शिवालय परिसर में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होना है।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर अपहर गौरी शंकर शिवालय परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।सुबह से ही कार्यक्रम स्थल के पास अधिकारियों की ताता लगी हुई है।

- Sponsored Ads-

 

मंगलवार को डीएम अमन समीर एसपी कुमार आशीष अमनौर पहुँच कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा तैयारी का जायजा लिया।पहले से ही डीआरडीए निदेशक कयूम अंसारी , डीडीसी यतेन्द्र कुमार ,एसडीएम डाॅ प्रेरणा सिंह बीडीओ राजीव सिन्हा सहित अन्य अधीकारियों मौजूद होकर चल रहे तैयारी को खुद कराने में जुटे हुए थे।

 

मन्दिर परिसर के समक्ष एक बड़ी तलाब है।अधिकारी तालाबो की साफ सफाई खुद खड़ा होकर करा रहे थे।सभा स्थल से आने जाने वाले मार्ग की साफ सफाई जोर शोर से हो रही थी।

कोई वृक्षा रोपण करा रहे थे तो कोई अधिकारी टेंट पंडाल लगवाने में जुटे हुए थे।कार्यक्रम स्थल के निकट कई बिद्यालय है महिला प्रोजेक्ट उच्च बिद्यालय मिडिल स्कूल हरि जी उच्च बिद्यालय है।जहाँ बिद्यालय की साफ सफाई उसकी सौन्दर्यता में शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षक जुटे हुए दिखे।.

- Sponsored Ads-
Share This Article