सारण: जंक्शन का डीआरएम वाराणसी ने किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओ पर फोकस..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण  छपरा थावे रेलखंड के मध्य अवस्थित इकलौते  मशरक जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान उन्होने रेलवे प्लेटफार्म के अंदर और बाहर का मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान  प्लेटफार्म के दोनो छोड़ के महिला और पुरुष शौचालय का मुआयना करते हुए शौचालय की साफ-सफाई के साथ पानी ,बिजली की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।  प्लेटफार्म पर लगे पेयजल के सभी टूटे नल एवम गंदगी देख इसे संबंधित अधिकारी से शीघ्र बेहतर कराने को कहा।

 

यात्री सेड की चेयर सहित हर एक यात्री सुविधाओ का मुआयना किया गया।अमृत स्टेशन की सूची मे शामिल मशरक जंक्शन को विकसित करने के संदर्भ मे उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पार्किंग एरिया को विकसित किया जाएगा और वेटिंग रूम की सुविधा बढायी जाएगी।निरीक्षण के दौरान आसपास के दर्जनो यात्री द्वारा रेलवे  स्टेशन के सामने के रेलवे की मुख्य सड़क के चौड़ीकरण करते हुए एस एच 73 से जोड़ने की मांग की जिससे रेलवे स्टेशन तक आने मे यात्री को जाम का सामना न करना पड़े।

- Sponsored Ads-

 

इसके अलावे प्लेटफार्म संख्या 2 पर शौचालय , यूरिनल एवम उतरी छोड़ पर फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग की। निरीक्षण के दौरान डीसीएम वाराणसी,आरपीएफ इंस्पेक्टर छपरा मुकेश कुमार सिंह, डीसीआई छपरा गणेश कुमार यादव,आईओडब्लू अरविंद कुमार, मशरक आरपीएफ प्रभारी रमेश सहित अन्य उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article