सारण: पुलिस की सक्रियता से अपराध की योजना बना रहे 5 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे : एसपी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

 

अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, अल्टो कर सहित सहित अन्य सामान भी बरामद

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा l सारण पुलिस की सक्रियता से अपराध की योजना बना रहे, पांच अपराधिओं को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है l सारण के पुलिस कप्तान डॉक्टर कुमार आशीष ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मेथवलिया स्थित फ्लिपकार्ट ऑफिस में सुनियोजित ढंग से लूटपाट करने की योजना बना रहे थे l एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस उपाधीक्षक सह प्रशिक्षु थानाध्यक्ष गरखा ईशा गुप्ता के सूझबूझ और सक्रियता से सारण पुलिस को इन अपराधियों को गिरफ्तार करने में मदद मिली है l एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि फ्लिपकार्ट में मेथवलिया स्थित ऑफिस में डकैती करने की योजना बनाई जा रही थी l

- Sponsored Ads-

 

 

 

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल एक टीम का गठन करते हुए इस घटना में संलिप्त इन अपराधियों को गिरफ्तारी व इस घटना में अंजाम देने वाले अवैध हथियार अन्य सामग्री को बरामद कर लिया गया है l इन अपराधियों की गिरफ्तारी घटना को अंजाम देने के लिए मैथिली ऑफिस इर्द -गिर्द रिकी भ्रमण किया जा रहा था l तत्पश्चात पुलिस को शक हुआ और इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया l इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत गरखा थाना कांड संख्या 535/24 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है l पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में राजन कुमार, राय पिता राजेश राय, अविनाश कुमार पिता राजेंद्र राय, पंकज कुमार,पिता विनोद राय, विकास कुमार पिता रामाशंकर राय तथा अजय कुमार पिता संतोष प्रसाद शामिल है l गिरफ्तार पांचवा अपराधी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताया गया है l

 

 

अपराधिओं के पास से बरामद सामानों में एक पिस्टल,जिंदा कारतूस चार पीस, एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस एक पीस, चाकू दो पीस मोबाइल पास सेट तथा ऑटो कर एक आदि शामिल है l इन अपराधियों गिरफ्तारी के लिए छापामारी दल गठन किया था जिसमें प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह थाना अध्यक्ष गरखा ईशा गुप्ता, अपर थाना अध्यक्ष शशि रंजन कुमार, पुलिस और निरीक्षक अमन अशरफ एवं मंटू कुमार, पुलिस और निरीक्षक विक्रांत कुमार, राहुल त्रिपाठी एवं विकास कुमार, सिपाही 187 रवि राजेश कुमार तथा सशस्त्र बल के सिपाही 84 कुंदन पाल आदि प्रमुख थे l

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article