बिहार न्यूज लाइव सारण डेस्क: सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी.
लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के सीरिस्तापुर गांव स्थित पेट्रोल पम्प के समीप तीव्र गति से जा रही एक सकार्पियो ने एक मोटरसाइकिल के पीछे जोरदार धक्का मारकर भाग निकला. जिससे उसपर सवार पिता-पुत्र फेंका गये और कुछ दूर जा गिरे. पक्की सड़क पर गिरने से पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर पड़े थे
उस सड़क से आने-जाने वाले राहगीर उन्हें देखते और चले जाते थे. मगर ताजपुर गांव निवासी एवं समाजसेवी पप्पु खां ने मानवता का परिचय देते हुए दोनों जख्मी पिता-पुत्र को एक ऑटो रिक्सा से पीएचसी, लहलादपुर पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार किया गया और गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिये दोनों जख़्मीयो को सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया गया. जख्मी पिता-पुत्र सिवान जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र के युगेश्वर महतो (पिता) तथा रणजीत महतो (पुत्र) बताये जाते हैं, जो इलाज कराने दाऊदपुर जा रहे थे.