सारण:कन्या मध्य विधालय मशरक में शिक्षिका का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

सारण:मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विधालय के प्रागंण में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन कर सेवा निवृत सहायक शिक्षिका सबिता कुमारी का विदाई अंगवस्त्र और उपहार देकर किया गया l समारोह कि अध्यक्षता करते हुए विधालय के प्रधान सह डीडीओ धीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सेवा में रहने पर व्यक्ति सेवा निवृत्त होता ही है , यही परंपरा है । मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीणा कुमारी ने कहा कि शिक्षक अपने दायित्व से कभी सेवा निवृत्त नहीं होता। शिक्षिका सबिता कुमारी द्वारा विद्यालय परिसर में फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया । इस अवसर पर कुमार प्रमोद शिक्षक नेता,ललन पाण्डेय सेवानिवृत्त शिक्षक,अरुण सिंह ,ललन महतो ,रहमत अली मंसूरी ,संजय सिंह, रागनी कुमारी, मीरा कुमारी, गीता कुमारी, वीणा कुमारी, गीरजा कुमारी सहित अन्य ने विचार रखे।

- Sponsored Ads-

Share This Article