सारण:दीपावली की पूर्व संध्या पर गुरुकुल विद्यालय के बच्चों ने दिए रंगारंग प्रस्तुति

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

एकमा । स्थित गुरुकुल पब्लिक।स्कूल के प्रांगण में दिवाली पर्व की पूर्व संध्या पर विद्यालय के बच्चों ने दीपावली और छठ पूजा पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राम भरत मिलाप, भक्ति गीतों पर भाव नृत्य जिसमे दुर्ग लक्ष्मी सरस्वती की आकर्षक झांकी ने दर्शकों का मन मोह लिया।

 

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की गीत भाव नृत्य के साथ छठ पूजा की झांकी इस कार्यक्रम का मुख्य कार्यक्रम रहा। कार्यक्रम के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए स्कूल के निर्देशक डॉ संजीव सिंह ने कहा कि दिवाली पर्व हिन्दू धर्म की मान्यताओं में सबसे महत्वपूर्ण पर्व है।

 

- Sponsored Ads-

यह अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक एक सद्भाव एवं शाति का पर्व। उन्होंने स्कूल के बच्चों से कहा कि वह प्रदूषण रहित दिवाली मनाए। पटाखों से परहेज रखें और शाति के दीपक जलाए।

 

इस कार्यक्रम में बेहतर अभिनय करने वाले आर्यन सिंह,आरवी सिंह, सक्षम सिंह,अंश गुप्ता, कार्तिक, अंकुश कुमार, लक्ष्य कुमार, हर्षवर्धन, अनीश कुमार, समर कुमार,अंकुश कुमार, आकाश कुमार,आयत परवीन, आरोही सिंह, सुहानी सिंह,कृति कुमारी, श्रेयशी कुमारी माही महतो, अंशिका, प्रज्ञा कुमारी, कृतिका, रिशु, नैनशी, रिया,प्रियांशी, तनु, दिव्या, रिद्धि,शालू, तेजस, देवराज, पर्थ, तथा सचिन आदि ने भाग लिया।इस अवसर पर स्कूल के प्रचार्य सतीश सिंह सहित स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे।इस तरह के बेहतर आयोजित कार्यक्रम को लेकर विधालय के डायरेक्टर रत्न सिंह ने बच्चों सहित शिक्षकों को धन्यवाद दिया।

- Sponsored Ads-

Share This Article