Bihar News Live Desk: ड्रोन की सहायता से आधा दर्जन अवैध देशी शराब की भट्ठियों को किया गया ध्वस्त
फोटो अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करते पुलिसकर्मी
माँझी। मद्यनिषेध विभाग के सहायक आयुक्त केशव कांत झा के निर्देश पर बुधवार को उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में पहली बार माँझी लाये गए ड्रोन की सहायता से बुधवार को लगभग आधा दर्जन अवैध देशी शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। माँझी थाना क्षेत्र के डुमरी से लेकर ड्यूमाइगढ तक सरयु के उस पार स्थित यूपी की सीमा से सटे नदी की रेत पर अवैध रूप से संचालित देशी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करने पहुँची उत्पाद विभाग की टीम ने लगभग 28 हजार किलो जावा महुआ को नष्ट कर दिया। इस दौरान लगभग साढ़े पाँच सौ लीटर अर्द्ध निर्मित शराब को भी नष्ट कर दिया गया। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने भारी मात्रा में देशी शराब निर्मित करने में प्रयुक्त सामग्री को भी तोड़ फोड़ करके नष्ट कर दिया। इससे पहले जदयू नेता निरंजन सिंह की शिकायत पर पहुँची उत्पाद विभाग की टीम में शामिल लगभग दो दर्जन पुलिस कर्मी दो अलग अलग नावों पर सवार होकर नदी के उस पार रेत पर उतरे तथा ड्रोन की निशानदेही पर लगभग पाँच किमी की एरिया में पांच बड़ी अवैध देशी शराब भट्टियों को नष्ट कर दिया। पुलिसकर्मियों ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम द्वारा नदी के दियारे में अचानक धावा बोल दिए जाने से हतप्रभ तस्कर किसी तरह भागकर यूपी के गाँवों में जाकर छुप गए। इस वजह से किसी भी कारोबारी अथवा तस्कर की गिरफ्तारी नही की जा सकी। कई ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह उत्पाद विभाग की पुलिस के फुलवरिया घाट पर धमकाने की आहट पाकर देशी शराब कारोबारी पहले ही अपनी अपनी नौका पर सवार होकर नदी के रास्ते दियारा से फरार हो गए। लगभग तीन घण्टे तक चले छापेमारी अभियान में मद्यनिषेध निरीक्षक सुनील कुमार के अलावा एएसआई क्रमशः बैजू कुमार,पप्पू कुमार,सोहराब आलम,मुन्ना कुमार तथा सिपाही तन्नू कुमार एवम गृहरक्षक बल के सिपाही आदि शामिल थे। उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा बुधवार को शराब कारोबारियों एवम तस्करों के खिलाफ चलाये गए इस बड़े अभियान से यूपी तथा बिहार से जुड़े देशी शराब कारोबारियों एवम यूपी के बलिया से नदी के रास्ते अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वालों में हड़कम्प ब्याप्त है।