सारण: मढ़ौरा में राहगिरो के साथ यात्री वाहन को भी झेलनी पड़ती है जाम की समस्या

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: मढ़ौरा में राहगिरो के साथ यात्री वाहन को भी झेलनी पड़ती है जाम की समस्या

 

मढ़ौरा ग्रामीण

- Sponsored Ads-

मढ़ौरा डबरा पुल पर रोज सजने वाली दुकानों के कारण यहां हर रोज जाम की समस्या पैदा होती है। जिससे आम राहगिरो के साथ-साथ यात्री वाहन को भी काफी परेशानी होती है। डबरा पुल के साथ साथ उसके उत्तर और दक्षिण भी बाजार में रोड के दोनों तरफ दुकानदार अतिक्रमण कर इसे तंग कर दिए है जिस कारण एक साथ इधर से दो बड़ी गाड़ियों के गुजरने के दौरान जाम लग जाता है। इस जाम के कारण इधर से गुजरने वाली गाड़ियों को काफी परेशानी होती है और कई बार तो इस जाम में यहां के एसडीओ, डीएसपी, ईओ, सीओ,बीडीओ थानाध्यक्ष को भी अक्कसर फसना पड़ता है। हाल ही में जिला पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर नगर प्रशासन और अंचल पदाधिकारी की देखरेख में स्थानीय धेनुकी चौक से अंबेडकर पार्क तक अतिक्रमण हटाने का सिर्फ कोरम पूरा किया गया। जिस कारण फोर्स और प्रशासन के अधिकारियों के हटते ही यहा डबरा पुल पर फिर से दुकान सज गई और यहां फिर से जाम की समस्या जस की तस रह गई। यहा बाजार के दुकानदार रोड में ही छज्जा निकाले है जिसके ऊपर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है। यहा अस्थाई अतिक्रमण के कारण मुख्य बाजार की सड़के तंग हो गई है। यही कारण है कि यहां हर रोज डबरा पुल और इसके उत्तरी व दक्षिणी छोर पर लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ती है। इस सम्बन्ध में प्रो गोरा सिंह और दीपनारायण सिंह का कहना है कि उनके साथ साथ कई स्थानीय लोगों ने अनुमंडल प्रशासन से इसकी शिकायत कर चुके हैं किंतु इस दिशा में कोई ठोस और स्थाई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जिससे आम लोग काफी हलकान है। 

,,,,,,,,

- Sponsored Ads-

Share This Article