सारण: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझी में सघन दस्त नियंत्रण अभियान का उद्घाटन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझी में सघन दस्त नियंत्रण अभियान का उद्घाटन

 

फोटो आशा कर्मियों को प्रशिक्षण देते रोहित कुमार

- Sponsored Ads-

 

 माँझी प्रखंड के सामुदायिक

 स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में डायरिया का प्रकोप कम करने और शिशु-मृत्यु दर को शून्य करने के उद्देश्य से दो माह का विशेष अभियान का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी Dr. रोहित कुमार द्वारा किया गया ‘दस्त की रोकथाम अभियान-2024’ के नाम से चलने वाला अभियान 23 जुलाई से लेकर 22 सितंबर तक चलेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में आशा कार्यकर्ताओं को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रोहित कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए दस्त से ग्रसित बच्चों को जिंक टेबलेट ओ आर एस का पैकेट दी जाएगी

उन्होंने कहा की डायरिया से होने वाले मृत्यु का मुख्य कारण निर्जलीकरण के साथ इलेक्ट्रोलाइटस की कमी होना है। इस दस्त की रोकथाम अभियान के दौरान पांच वर्ष तक उम्र के बच्चों के बीच निःशुल्क ओआरएस वितरण करने के साथ दस्त से ग्रसित बच्चों के उपचार के लिए जिंक टेबलेट दी जाएगी।

ओआरएस एवं जिंक के प्रयोग से डायरिया से होने वाली मृत्यु को टाला जा सकता है। दस्त बंद होने के बाद भी जिंक की खुराक दो हफ्ते तक जारी रखने का निर्देश दिया गया है। उद्घाटन के अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी Dr रोहित कुमार, BHM राममूर्ति, BCM विवेक कुमार ब्याहुत, यूनिसेफ के BMC संजय अनुपम, CCH अंशु कुमार,WHO के अभिषेक कुमार इत्यादि उपस्थित थे

- Sponsored Ads-

Share This Article